अपराध: झारखंड के गिरिडीह में मुहर्रम के ताजिया में फैला करंट, एक की मौत, दो जख्मी

झारखंड के गिरिडीह में मुहर्रम के ताजिया में फैला करंट, एक की मौत, दो जख्मी
झारखंड के गिरिडीह जिला अंतर्गत जमुआ थाना क्षेत्र के चकमंजो गांव में बुधवार को मुहर्रम पर निकाले गए ताजिया में करंट प्रवाहित होने से एक युवक की मौत हो गई, जबकि दो अन्य जख्मी हो गए। मृत युवक का नाम हैदर अंसारी (26) है।

गिरिडीह, 17 जुलाई (आईएएनएस)। झारखंड के गिरिडीह जिला अंतर्गत जमुआ थाना क्षेत्र के चकमंजो गांव में बुधवार को मुहर्रम पर निकाले गए ताजिया में करंट प्रवाहित होने से एक युवक की मौत हो गई, जबकि दो अन्य जख्मी हो गए। मृत युवक का नाम हैदर अंसारी (26) है।

बताया गया कि हैदर और उसके साथी ताजिया और कच्चे बांस का निशान लेकर गांव का भ्रमण कर रहे थे। इसी दौरान ताजिया का निशान 11 हजार वोल्ट के बिजली तार के संपर्क में आ गया। हैदर अंसारी की मौके पर ही मौत हो गई। उसके दो अन्य साथी भी करंट लगने से जख्मी हो गए।

दोनों घायलों को इलाज के लिए हॉस्पिटल में दाखिल कराया गया है। हादसे के कारण इलाके में मातम पसर गया। पुलिस ने मृतक का शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।

मुहर्रम जुलूस के दौरान करंट से हादसे की यह कोई पहली घटना नहीं है। पिछले साल बोकारो जिले के पेटरवार में मुहर्रम के जुलूस के दौरान 11 हजार वोल्ट के हाईटेंशन बिजली के तार से ताजिया सट जाने से फैले करंट की वजह से चार लोगों की मौत हो गई थी, जबकि करीब एक दर्जन लोग बुरी तरह झुलस गए थे।

--आईएएनएस

एसएनसी/एबीएम

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   17 July 2024 8:31 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story