राष्ट्रीय: पुरानी रंजिश में तवा से वार कर बुजुर्ग की हत्या, आरोपित की तलाश में जुटी पुलिस
ग्रेटर नोएडा, 19 जनवरी (आईएएनएस)। ग्रेटर नोएडा के बिलासपुर कस्बे में शुक्रवार शाम एक बुजुर्ग की निर्मम हत्या कर दी गई। आरोपित ने बुजुर्ग को सिर पर तवे से वार कर घायल कर दिया। वारदात को अंजाम देकर आरोपित मौके से फरार हो गया। बताया जाता है कि पुरानी रंजिश के कारण बुजुर्ग की हत्या की गई है।
घायल को उपचार के लिए बिलासपुर कस्बे के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। बिलासपुर कस्बे का बुजुर्ग अली मोहम्मद अपनी पत्नी सद्दीकन के साथ पुलिस चौकी से मात्र 300 मीटर की दूरी पर मुख्य सड़क के किनारे रहता था। अली मोहम्मद के दोनों बेटे कस्बे में ही अन्य स्थान पर बने मकान में रहते हैं।
शुक्रवार शाम बुजुर्ग अली मोहम्मद अपने घर पर अकेला था, जबकि, उनकी पत्नी बाजार में सामान खरीदने गई थी। पुलिस का कहना है कि इसी दौरान कस्बे का वसीम उनके घर में घुस गया। आरोपित ने घर में रखे रोटी बनाने वाले तवे से बुजुर्ग के सिर पर वार कर घायल कर दिया। घायल होकर बुजुर्ग जमीन पर गिर गया।
लोगों ने बताया कि आरोपित वसीम व बुजुर्ग की कुछ दिनाें से कहासुनी चल रही थी। बुजुर्ग ने मामले की शिकायत पुलिस से भी की थी, लेकिन, पुलिस ने अनदेखा कर दिया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घायल को बिलासपुर कस्बे के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
कोतवाली प्रभारी संजय कुमार सिंह का कहना है कि मृतक के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। बुजुर्ग के स्वजन की शिकायत पर आरोपित वसीम के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। वारदात को अंजाम देकर आरोपित मौके से फरार हो गया, जिसकी गिरफ्तारी के लिए टीम गठित कर दी गई है।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   20 Jan 2024 2:03 PM IST