राजनीति: जनता ने चुनाव में भाजपा-एनडीए की जीत की हैट्रिक बनाने की ठान ली है पीएम मोदी
नई दिल्ली, 9 अप्रैल (आईएएनएस)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दावा किया है कि देश के लोगों ने इस बार के लोकसभा चुनाव में भाजपा-एनडीए की जीत की हैट्रिक बनाने की ठान ली है।
पीएम मोदी ने मंगलवार को अपने चुनावी कार्यक्रम की जानकारी शेयर करते हुए एक्स पर कहा," देशभर के मेरे परिवारजनों ने लोकसभा चुनाव में भाजपा-एनडीए की जीत की हैट्रिक बनाने की ठान ली है। लोकतंत्र के उत्सव में आज उत्तर प्रदेश के पीलीभीत और मध्य प्रदेश के बालाघाट की जनसभाओं में जनता-जनार्दन का आशीर्वाद लेने का सौभाग्य मिलेगा। "
आपको बता दें कि, लोकसभा चुनाव में लगातार तीसरी बार मतदाताओं का आशीर्वाद हासिल करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रोजाना विभिन्न राज्यों का दौरा कर चुनावी जनसभाओं को संबोधित और रोड शो कर रहे हैं। लोकसभा चुनाव को लेकर जारी चुनाव प्रचार अभियान के तहत प्रधानमंत्री मोदी मंगलवार को उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश और तमिलनाडु के चुनावी दौरे पर रहेंगे। प्रधानमंत्री उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश में चुनावी जनसभाओं को संबोधित करेंगे और तमिलनाडु में रोड शो करेंगे।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   9 April 2024 10:11 AM IST