अपराध: ईडी ने एचएसवीपी घोटाले से जुड़े मामले में दाखिल की चार्जशीट, पूर्व विधायक को बनाया आरोपी

ईडी ने एचएसवीपी घोटाले से जुड़े मामले में दाखिल की चार्जशीट, पूर्व विधायक को बनाया आरोपी
हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण (एचएसवीपी) स्कैम मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने पूर्व विधायक और पूर्व अधिकारियों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की। यह एचएसवीपी के बैंक खातों में सरकारी धनराशि की हेराफेरी से जुड़ा मामला है।

चंडीगढ़, 18 अगस्त (आईएएनएस)। हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण (एचएसवीपी) स्कैम मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने पूर्व विधायक और पूर्व अधिकारियों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की। यह एचएसवीपी के बैंक खातों में सरकारी धनराशि की हेराफेरी से जुड़ा मामला है।

प्रवर्तन निदेशालय ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर पोस्ट कर कहा, ''ईडी, चंडीगढ़ ने पीएमएलए, 2002 के अंतर्गत हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण (एचएसवीपी) (जिसे पहले हुडा के नाम से जाना जाता था) के पूर्व अधिकारियों सुनील कुमार बंसल, राम निवास और तीन अन्य आरोपियों के खिलाफ अभियोजन शिकायत (पीसी) दायर की है।''

पंचकूला स्थित पीएमएलए विशेष न्यायालय में एचएसवीपी के बैंक खातों में 225.51 करोड़ रुपए की सरकारी धनराशि की हेराफेरी के मामले में यह चार्जशीट दाखिल की गई है। 2019-2024 की अवधि के दौरान राम निवास हरियाणा से विधायक भी थे।

ईडी की जांच में यह पता चला कि पूर्व विधायक और खादी ग्रामोद्योग बोर्ड के चेयरमैन रहे राम निवास ने घोटाले के पैसों से ही चुनाव लड़ा था। उन्होंने हेराफेरी कर जुटाई गई धनराशि से विधानसभा चुनाव का टिकट प्राप्त किया और फिर चुनाव प्रचार में खर्च किया।

जब साल 2015 से 2019 के बीच यह फर्जीवाड़ा हुआ, तब राम निवास 2017 तक और सुनील कुमार बंसल 2019 तक एचएसवीपी में अकाउंट असिस्टेंट और सीनियर अकाउंट ऑफिसर पद पर कार्यरत थे।

इस मामले में केंद्रीय जांच एजेंसी ने राम निवास के 10 करीबियों के बयान दर्ज किए, जिनके बैंक अकाउंट में 160 करोड़ रुपए ट्रांसफर किए गए थे।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   18 Aug 2025 9:33 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story