अपराध: रिश्वतखोरी मामले में सीबीआई का बड़ा एक्शन, आयकर विभाग के सहायक निदेशक समेत तीन गिरफ्तार

पटना, 16 जुलाई (आईएएनएस)। रिश्वतखोरी मामले में केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने बुधवार को बड़ी कार्रवाई की। केंद्रीय जांच एजेंसी ने पटना आयकर विभाग के सहायक निदेशक समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया।
सीबीआई ने शिकायतकर्ता से 2 लाख रुपये की रिश्वत लेने के आरोप में पटना स्थित आयकर विभाग के तीन अधिकारियों को गिरफ्तार किया, जिनमें सहायक निदेशक (आईआरएस), आयकर (जांच), निरीक्षक और मल्टी-टास्किंग स्टाफ शामिल हैं।
सीबीआई ने मंगलवार को पटना में आरोपियों के तीन ठिकानों पर छापा मारा। इसके बाद जांच एजेंसी ने उक्त आरोपियों के खिलाफ शिकायतकर्ता से पहले से जब्त 13 लाख रुपए की राशि को छोड़ने और उसके खिलाफ आगे कोई जांच शुरू न करने के बदले 2 लाख रुपए की रिश्वत मांगने एवं स्वीकार करने के आरोप में तत्काल मामला दर्ज किया। शिकायतकर्ता के बहनोई से एयरपोर्ट पर 13 लाख रुपए की राशि जब्त की गई थी, जिसकी सूचना आयकर विभाग को दी गई थी।
केंद्रीय जांच एजेंसी ने जाल बिछाया और आरोपियों को रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। कार्रवाई के दौरान एजेंसी ने 2 लाख की रिश्वत राशि बरामद कर ली। आरोपी आईआरएस अधिकारी के निर्देश पर और उनकी ओर से 2 लाख रुपए एकत्र किए गए। सीबीआई की विशेष अदालत-1, पटना ने आरोपियों को 3 दिन की सीबीआई हिरासत में भेज दिया। गिरफ्तार आरोपियों में पटना आयकर (जांच) के सहायक निदेशक और आईआरएस अधिकारी आदित्य सौरभ, आयकर विभाग के निरीक्षक मनीष कुमार पंकज, मल्टी टास्किंग स्टाफ शुभम राज शामिल हैं।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   16 July 2025 8:46 PM IST