राजनीति: पुलिस को धमकी कर्नाटक के मुख्यमंत्री ने कहा, कानून सबके लिए समान
मंगलोर, 25 मई (आईएएनएस)। पुलिस को धमकाने के मामले में भाजपा विधायक हरीश पूंजा पर गैर जमानती धारा में केस दर्ज किए जाने पर कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने कहा कि कानून सबके लिए समान है। वह शनिवार को मंगलोर अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर मीडिया से बात कर रहे थे।
मुख्यमंत्री ने सवाल किया कि क्या विधायक होनेे के कारण हरीश पूंजा पर लगे आरोपों को खारिज कर दिया जाना चाहिए?
उधर, गृहमंत्री जी परमेश्वर ने बेंगलुरु में कहा कि थाने में पुलिस को धमकी देने वालों को बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने कहा कि मामले में सख्ती से कार्रवाई की जाएगी।
भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बी.वाई.विजयेंद्र ने चेतावनी दी है कि अगर पूंजा को गिरफ्तार किया गया, तो कांग्रेस सरकार और राज्य पुलिस को परिणाम भुगतने होंगे। पूंजा ने जमानत के लिए अदालत का दरवाजा खटखटाया है।
गौरतलब है कि पूंजा पर पर आईपीसी की धारा 353 के तहत केस दर्ज किया गया है। इसके तहत उन्हें सात साल तक की सजा हो सकती है।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   25 May 2024 5:40 PM IST