सिकरहना नाव हादसा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जताया दुख, शोक संतप्त परिवारों के प्रति व्यक्त की संवेदना

सिकरहना नाव हादसा  मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जताया दुख, शोक संतप्त परिवारों के प्रति व्यक्त की संवेदना
बिहार के पूर्वी चंपारण जिले के लखौरा थाना क्षेत्र में सिकरहना नदी में एक नाव पलटने से तीन लोगों की मौत हो गई। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने हादसे पर दुख जताया।

मोतिहारी, 12 अक्टूबर (आईएएनएस)। बिहार के पूर्वी चंपारण जिले के लखौरा थाना क्षेत्र में सिकरहना नदी में एक नाव पलटने से तीन लोगों की मौत हो गई। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने हादसे पर दुख जताया।

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट करके हादसे पर दुख प्रकट किया और शोक संतप्त परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की।

मुख्यमंत्री ने लिखा, "पूर्वी चंपारण जिले के लखौरा थाना क्षेत्र के सिकरहना नदी में हुए नाव हादसे में 3 लोगों की मृत्यु दुःखद। शोक संतप्त परिजनों के प्रति गहरी संवेदना है। मृतकों के परिजनों को दुःख की इस घड़ी में धैर्य धारण करने की शक्ति प्रदान करने की ईश्वर से प्रार्थना है।"

पूरी घटना जिले के लखौरा थाना क्षेत्र के लखौरा पुरबारी टोला की है। शनिवार को कई ग्रामीण अपने पशुओं के लिए चारा काटने के लिए सिकरहना नदी पार कर दूसरे गांव गए थे। शाम को सभी लोग चारा लेकर नाव पर सवार होकर नदी पारकर वापस लौट रहे थे। उसी दौरान तेज हवा चलने लगी, जिससे नाव का संतुलन बिगड़ गया और वह नदी में पलट गई।

नाव में सवार लोग अचानक पानी में समा गए। इस हादसे के बाद 11 लोग तैरकर सुरक्षित वापस लौट आए। एनडीआरएफ की टीम की मदद से तीन शव को नदी से बाहर निकाला गया।

इस हादसे में कैलाश सहनी की इलाज के दौरान मौत हो गई, जबकि बाबूलाल सहनी (45) और मुकेश सहनी (26) के शव रविवार को एनडीआरएफ की मदद से बरामद किए गए। शवों को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया गया।

जिला आपदा के उप समाहर्ता मनोज कुमार सिन्हा ने बताया कि नियम के मुताबिक मृतकों के परिजनों को सरकारी सहायता के रूप में चार-चार लाख रुपए दिए जाएंगे, जिसकी प्रक्रिया चल रही है।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   12 Oct 2025 11:45 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story