कभी-कभी शोरगुल से दूर रीसेट की जरूरत होती है भाग्यश्री
मुंबई, 2 दिसंबर (आईएएनएस)। एक्ट्रेस भाग्यश्री सोशल मीडिया पर अक्सर हेल्थ, मनोरंजन या लाइफस्टाइल से जुड़े मजेदार पोस्ट करती रहती हैं। उन्होंने लेटेस्ट पोस्ट में बताया कि कभी-कभी शोरगुल से दूर हमें रीसेट की जरूरत होती है।
भाग्यश्री ने मंगलवार को इंस्टाग्राम पर एक खूबसूरत वीडियो पोस्ट किया, जिसमें वह प्रकृति के बीच सुकून भरे पल बिताते हुए नजर आ रही हैं। वीडियो में वह किताब पढ़ती, आराम करती, सैर करती और जिंदगी के छोटे-छोटे पलों को पूरी तरह एंजॉय करती दिखाई दे रही हैं।
इस वीडियो के साथ भाग्यश्री ने गहरा और प्रेरणादायक मैसेज भी लिखा। उन्होंने पोस्ट के कैप्शन में कहा, ''कभी-कभी हमें बस जिंदगी की रफ्तार को धीमा करने, शोरगुल से दूर शांति में रहने और रीसेट बटन दबाने की जरूरत होती है। जिंदगी को एक नई दिशा देने की जरूरत होती है।"
नए साल का जिक्र करते हुए भाग्यश्री ने यह भी बताया कि रीसेट के लिए वास्तव में किन बातों को फॉलो करना चाहिए। उन्होंने बताया, "जैसे-जैसे साल खत्म हो रहा है, नई उम्मीद, नई रोशनी आ रही है। आइए हम एक नई शुरुआत करने की कोशिश करें। अपने मन को इस बात से अवगत कराएं कि जिंदगी में असल में क्या चाहिए। उन लोगों के लिए समय निकालें जिन्हें हम प्यार करते हैं। ऐसी चीजें करें जिनसे खुशी मिलती है। अपने दिल की लय को ढूंढें।''
वहीं, वीडियो में एक्ट्रेस गहरी बातों को सरल तरीके से कहती नजर आईं। उन्होंने बताया, "हमें कभी-कभी जिंदगी के शोर से दूर, किसी शांत जगह पर जाना चाहिए, जहां सिर्फ सुकून हो। वहां अपना एक छोटा सा प्यारा कोना बना लेना चाहिए। सब कुछ एक साथ पाने की होड़ में नहीं भागना चाहिए। हर अच्छी चीज का अपना सही समय होता है, वो अपने आप आ जाएगी। जिंदगी को जबरदस्ती कंट्रोल करने की कोशिश मत करो। जो होना है, वो अपने आप हो जाएगा। बस धैर्य रखो और बहते रहो और सबसे जरूरी बात है कि ऐसे लोगों से दूरी बना लो जो सिर्फ अच्छे दिनों में साथ दिखते हैं, दुख-तकलीफ में गायब हो जाते हैं। जो सचमुच अपने हैं, वो हर हाल में साथ खड़े रहते हैं।"
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   2 Dec 2025 8:01 PM IST












