भारत तोड़ने वाले छात्रों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए पूनम महाजन

भारत तोड़ने वाले छात्रों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए पूनम महाजन
भाजपा नेता पूनम महाजन ने जेएनयू परिसर में लगाए गए विवादित नारे पर कड़ा विरोध जताते हुए कहा कि जिन छात्रों की ओर से इस तरह के विवादित नारे लगाए गए, मैं मांग करती हूं कि ऐसे छात्रों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए।

मुंबई, 7 जनवरी (आईएएनएस)। भाजपा नेता पूनम महाजन ने जेएनयू परिसर में लगाए गए विवादित नारे पर कड़ा विरोध जताते हुए कहा कि जिन छात्रों की ओर से इस तरह के विवादित नारे लगाए गए, मैं मांग करती हूं कि ऐसे छात्रों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए।

मुंबई में भाजपा नेता पूनम महाजन ने कहा कि गृह मंत्रालय को मेरा संदेश है कि यह समझना बहुत जरूरी है कि छात्र देश को कैसे देखते हैं। जेएनयू में अच्छे छात्रों की जिंदगी बर्बाद हो रही है, उन छात्राओं के बीच जो देशविरोधी नारे लगाते हैं।

उन्होंने कहा कि उन युवाओं को कोई भी सुविधा न देना बेहतर होगा जो भारत को तोड़ने की बात करते हैं। 90 फीसदी छात्र अच्छे हैं। एक छोटा सा प्रतिशत है जो देश विरोधी नारे लगाते हैं और भारत के अंदर समस्याएं पैदा कर रहे हैं। ऐसे लोगों को सबसे पहले बाहर निकालना चाहिए। यह बोलने की आजादी नहीं है। वे देश के साथ धोखा कर रहे हैं।

बीएमसी चुनाव के बीच भाजपा नेता ने बहुजन विकास अघाड़ी को निशाने पर लेते हुए कहा कि यह कोई राजनीतिक पार्टी नहीं है, बल्कि एक प्राइवेट लिमिटेड फैमिली पार्टी है। इसमें सिर्फ परिवार के लोग ही चुनाव लड़ते हैं और इसे एक बिजनेस की तरह चलाते हैं।

कांग्रेस नेता पृथ्वीराज चव्हाण के पीएम मोदी पर दिए बयान पर भाजपा नेता ने कहा कि जब से वे चुनाव हारे हैं, उनका रोज का रूटीन एक कॉमेडी शो बन गया है। उन्हें पूरी तरह से रिटायरमेंट लेना चाहिए। उन्हें पता नहीं है कि वे पीएम मोदी के बारे में किस तरह का बयान दे रहे हैं। ऐसे लोग देश के बारे में क्या सोचते हैं?

उन्होंने वारिस पठान के बयान पर कहा कि मैं ऐसे नेताओं के बारे में बात नहीं करना चाहती। वे देश को बांटने का काम करते हैं और सिर्फ हिंदू-मुस्लिम की राजनीति करते हैं।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   7 Jan 2026 11:24 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story