बॉलीवुड: मुल्क के 7 साल पूरे भावुक हुए अनुभव सिन्हा, शेयर किया ऋषि कपूर से आखिरी मुलाकात का किस्सा

मुल्क के 7 साल पूरे भावुक हुए अनुभव सिन्हा, शेयर किया ऋषि कपूर से आखिरी मुलाकात का किस्सा
फेमस डायरेक्टर अनुभव सिन्हा की मूवी ‘मुल्क’ को रिलीज हुए 7 साल पूरे हो गए हैं। इस फिल्म में तापसी पन्नू, ऋषि कपूर, आशुतोष राणा, और प्रतीक बब्बर जैसे सितारे थे। इसे अनुभव ने डायरेक्ट और प्रोड्यूस किया था।

मुंबई, 3 अगस्त (आईएएनएस)। फेमस डायरेक्टर अनुभव सिन्हा की मूवी ‘मुल्क’ को रिलीज हुए 7 साल पूरे हो गए हैं। इस फिल्म में तापसी पन्नू, ऋषि कपूर, आशुतोष राणा, और प्रतीक बब्बर जैसे सितारे थे। इसे अनुभव ने डायरेक्ट और प्रोड्यूस किया था।

7 साल पूरे होने के मौके पर डायरेक्टर ने अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर की है, जिसमें उन्होंने फिल्म के एक्टर ऋषि कपूर से आखिरी मुलाकात का जिक्र किया है।

इस पोस्ट में उन्होंने फिल्म के सेट से कुछ तस्वीरें भी शेयर की हैं। इसे शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, “सात साल हो गए। ये फिल्म इररिलिवेंट (अप्रसांगिक) हो जानी चाहिए थी। नहीं हुई। इस बात का दुख है। और खुशी ये कि बनाई हम ने। पूरी टीम ने। मैं बस मैनेजर था उनका।”

इसके बाद उन्होंने ऋषि कपूर से हुई आखिरी मुलाकात के बारे में बताया। वो लिखते हैं, “आखिरी बार चिंटू जी से मिला था अमित जी (अमिताभ बच्चन) की दीवाली पार्टी में। वो इलाज करा के लौटे थे। मैं थप्पड़ की शूटिंग खत्म कर के। बोले अरे आपकी शूटिंग खत्म हो गई क्या? एक दिन की और रखिए, आप सीन शूट करियेगा मैं पीछे से निकल जाऊंगा। फिर गले लगा के बोले जल्दी लिखिए कुछ और। काफी लंबा नहीं जानता था उनको। मुल्क के लिए पहली बार मिला था। पर उनका जाना अपूरणीय व्यक्तिगत क्षति सा लगता है। और हर वर्ष ये क्षति गहरी होती जा रही है।”

इससे पहले अनुभव सिन्हा ने सोशल मीडिया पर फैंस के लिए पॉपकॉर्न के इतिहास को बताने वाली पोस्ट शेयर की थी। इंस्टाग्राम पर शेयर की गई एक बड़ी सी पोस्ट में उन्होंने बताया था कि कैसे पॉपकॉर्न साउथ अमेरिका से होते हुए आज पूरी दुनिया में फैला। कैसे ये मूवी वाचिंग का हिस्सा बना और आज भी है।

उन्होंने बाद में बताया कि हिंदुस्तानी सिनेमाघरों में समोसा और बिरयानी भी हैं। पॉपकॉर्न और कोल्ड ड्रिंक के बाद इनकी भी वैल्यू ज्यादा है। कई बार फिल्मों या कहें सिनेमा से अधिक तो इनकी बिक्री यानी कमाई होती है।

–आईएएनएस

जेपी/केआर

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   3 Aug 2025 3:14 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story