बॉलीवुड: अमिताभ बच्चन हुए युवा एक्टर्स के मुरीद, बोले- 'इनकी मेहनत है काबिले तारीफ'

मुंबई, 29 जुलाई (आईएएनएस)।अमिताभ बच्चन ने हाल ही में युवा कलाकारों की जमकर तारीफ की है। उन्होंने कहा है कि आज के नए अभिनेता अपने किरदारों के लिए बहुत मेहनत और तैयारी करते हैं।
अमिताभ बच्चन ने अपने ब्लॉग में इस बात का जिक्र किया है कि किस तरह से आजकल के कलाकार अपने रोल के लिए 'प्रेप' (तैयारी) शब्द का इस्तेमाल करते हैं। वे जिस तरह से अपने काम के प्रति समर्पण और आदर दिखाते हैं, उससे उन्हें बहुत प्रेरणा मिलती है।
उन्होंने बताया कि उनके अपने समय में इस तरह की तैयारी या काम करने के तरीकों पर इतनी बातचीत नहीं होती थी।
बिग बी ने यह भी साझा किया कि उन्होंने 'कौन बनेगा करोड़पति' की टीम के साथ भी इस बारे में बात की और जानने की कोशिश की कि क्या वह भी इसी तरह की तैयारी कर सकते हैं।
'कौन बनेगा करोड़पति' की टीम ने उनकी मदद की, और बिग बी के मुताबिक उन्होंने उसको पूरी ईमानदारी से कॉपी करने की कोशिश की।
अमिताभ बच्चन ने अपने ब्लॉग में जीवन में सीखने और तैयारी के महत्व को बहुत ही सरल और गहरे अंदाज में व्यक्त किया। उन्होंने बताया कि ‘तैयारी’ एक ऐसी क्रिया है जो हमें किसी काम को बेहतर ढंग से करने के लिए तैयार करती है। इस तैयारी से जो मिलता है, वह है ‘सीखना’।
अमिताभ ने बताया, “‘तैयारी’ एक क्रिया है, जो हमें किसी काम को बेहतर ढंग से करने के लिए तैयार करती है, जिससे हम चीजों को ‘सीख’ पाते हैं। हमारा हर दिन हमें कुछ न कुछ नया सिखाता है। भले ही हमारा समय सीमित हो, लेकिन जीवन के हर क्षेत्र में सीखने के अवसर मौजूद हैं। ये अवसर एक उपहार की तरह हैं। मेरा मानना है कि हम इन अवसरों से कुछ सीख सकें और उसे अपने जीवन में आत्मसात कर लें, तो हमारा जीवन संतुष्टि और शांति की ओर बढ़ता रहेगा। यह संतुष्टि हमें एक ऐसी आत्मा देती है, जो खुशी और संतुलन से भरी होती है।“
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   29 July 2025 12:24 PM IST