राष्ट्रीय: बजट को बड़े कारोबारियों ने सराहा, संपूर्ण विकास वाला बताया

बजट को बड़े कारोबारियों ने सराहा, संपूर्ण विकास वाला बताया
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने मंगलवार को अपना सातवां और मोदी सरकार 3.0 का पहला बजट पेश किया। इसको लेकर उद्योग जगत में उत्साह का माहौल है। उन्होंने इसे विकास करने वाला बजट बताया है।

नई दिल्ली, 23 जुलाई (आईएएनएस)। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने मंगलवार को अपना सातवां और मोदी सरकार 3.0 का पहला बजट पेश किया। इसको लेकर उद्योग जगत में उत्साह का माहौल है। उन्होंने इसे विकास करने वाला बजट बताया है।

टाटा ऑटोकॉम्प सिस्टम्स लिमिटेड के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी अरविंद गोयल ने बजट को काफी सकारात्मक बताया। उन्होंने कहा कि विकास को ध्यान में रखकर बजट लाया गया है। एमएसएमई को जो राहत मिली है, उससे इस क्षेत्र का ग्रोथ होगा। यहां पर विनिर्माण क्षेत्र में बहुत संभावना है। पांच साल में एक करोड़ लोगों को बड़ी कंपनियों से इंटर्नशिप कराने की जो योजना बनाई है, इससे काफी ट्रेंड मैन पावर मिलेगा।

उन्होंने आगे कहा कि सरकार ने इन्फ्रास्ट्रक्चर में भी 11 लाख करोड़ रुपए के निवेश का निर्णय लिया है। पिछले साल यह 10 लाख करोड़ था। इसमें 10 प्रतिशत की वृद्धि की गई है। इंफ्रास्ट्रक्चर ग्रोथ होगा तो इंड्रस्टी का ग्रोथ होगा और लोगों को रोजगार मिलेगा।

बजट 2024-25 को लेकर रियल स्टेट एक्सपर्ट प्रणय वकील ने आईएएनएस को बताया कि शहरी क्षेत्र के रियल स्टेट सेक्टर में 10 लाख करोड़ का निवेश होने वाला है। इसके अलावा प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत सरकार तीन करोड़ घर बनाने वाली है। इन सबसे सामानों की मांग बढ़ेगी और इससे फायदा होगा।

रसना प्राइवेट लिमिटेड के चेयरमैन पिरुज खंबाटा ने कहा, "यह आम आदमी को लाभ पहुंचाने वाला बजट है। इसके जरिए ग्रामीण इलाकों, महिलाओं और युवाओं को फायदा होगा। पूरे देश को एक साथ चलने का संदेश दिया जा रहा है। इंडस्ट्री को भी आगे आना चाहिए कि कैसे सरकार के साथ बढ़ सकते हैं। देश के विकास का जो लक्ष्य रखा गया है, वह कम है। भारत की क्षमता इससे भी अधिक है। बजट पूरी तरह से सकारात्मक है।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   23 July 2024 6:01 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story