गयाजी में सभी स्ट्रांग रूम की सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता, 200 जवान तैनात एसएसपी आनंद कुमार

गयाजी में सभी स्ट्रांग रूम की सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता, 200 जवान तैनात  एसएसपी आनंद कुमार
बिहार के गया जी के एसएसपी आनंद कुमार ने शुक्रवार को विधानसभा चुनाव के नतीजों के संबंध में की जाने वाली तैयारियों के बारे में जानकारी दी।

गया, 14 नवंबर (आईएएनएस)। बिहार के गया जी के एसएसपी आनंद कुमार ने शुक्रवार को विधानसभा चुनाव के नतीजों के संबंध में की जाने वाली तैयारियों के बारे में जानकारी दी।

समाचार एजेंसी आईएएनएस से बातचीत में उन्होंने बताया कि बिहार में विधानसभा चुनाव की काउंटिंग हो रही है। हमारी तरफ से सभी स्ट्रांग रूम की सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता कर दी गई है। इसके अलावा सभी संवेदनशील स्थानों पर भी बड़ी संख्या में भी पुलिसबलों को तैनात कर दिया गया है, जो हर प्रकार की गतिविधियों पर नजर बनाकर रख रहे हैं।

हमारी तरफ से यह सुनिश्चित किया जा रहा है कि वोट काउंटिंग के दौरान किसी भी प्रकार की अप्रिय स्थिति पैदा न हो। इसके लिए पहले ही सुरक्षा व्यवस्था की पूरी रूपरेख निर्धारित कर ली गई थी।

उन्होंने कहा कि हमने 200 से अधिक जवानों की टीम तैयार की है, जिसके तहत यह सब काम किया जा रहा है। सुरक्षा को लेकर हमारी तरफ से यह सुनिश्चित किया जा रहा है कि किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरती जाए। हम किसी भी प्रकार की लापरवाही को बर्दाश्त नहीं कर सकते।

एसएसपी आनंद कुमार ने कहा कि प्रदेश में शांतिपूर्ण तरीके से चुनाव कराने के लिए हम लोग पूरी तरह से तैयार और प्रतिबद्ध हैं। हमारी तरफ से यह सुनिश्चित किया जा रहा है कि काउंटिंग के दौरान किसी भी प्रकार से स्थिति चुनौतीपूर्ण न हो।

उन्होंने आगे कहा कि काउंटिंग के बीच में किसी भी प्रकार का विजयी जुलूस नहीं निकाला जाएगा। इसकी इजाजत नहीं दी गई है। एक जगह पर 4 से ज्यादा लोगों की एक स्थान पर मौजूदगी को प्रतिबंधित किया गया है।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   14 Nov 2025 9:23 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story