बिहार के मुख्यमंत्री पद की शपथ समारोह खास मेहमानों के लिए लिट्टी-चोखा और मखाना-खीर की व्यवस्था
पटना, 20 नवंबर (आईएएनएस)। बिहार सरकार और आयोजन समिति ने गुरुवार को पटना में शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने वाले खास मेहमानों के लिए बड़े और सांस्कृतिक रूप से समृद्ध इंतजाम किए हैं।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और करीब 12 एनडीए/भाजपा शासित राज्यों के मुख्यमंत्री इस समारोह में शामिल हुए। उनका स्वागत बिहार के मशहूर खाने से किया गया।
आने वाले मेहमानों के स्वागत के लिए खास चाय और पारंपरिक डिशेज, जिनमें निमकी, ढोकला, मठरी, बाढ़ की लाई और गुजिया शामिल हैं, तैयार की गई हैं। गांधी मैदान के हैंगर और ग्रीन रूम में चाय और नाश्ते का इंतजाम एक प्राइवेट होटल को सौंपा गया है।
बड़े मेहमानों की मौजूदगी को देखते हुए, होटल के स्टाफ़ ने भी इन चीजों को बनाने और परोसने की प्रैक्टिस की है ताकि इवेंट के दौरान समय पर डिलीवरी हो सके।
लिट्टी-चोखा और मखाना खीर मेन्यू की खास बातें हैं और इन्हें होटल की कुकिंग टीम असली तरीकों से बना रही है। मेहमानों को राज्य की रिच फ़ूड हेरिटेज का पूरा स्वाद देने के लिए कई दूसरी पारंपरिक बिहारी डिशेज भी परोसी जाएंगी।
हालांकि, मेन्यू सिर्फ बिहारी खाने तक ही सीमित नहीं है। जिन राज्यों से सीनियर नेता और मुख्यमंत्री आ रहे हैं, उनके सम्मान में होटल उत्तर प्रदेश, दिल्ली, गुजरात, मध्य प्रदेश, हरियाणा, उत्तराखंड, ओडिशा, असम, अरुणाचल प्रदेश, आंध्र प्रदेश, महाराष्ट्र और मणिपुर की पॉपुलर डिश भी तैयार कर रहा है।
ये अलग-अलग तरह की तैयारियां दिखाती हैं कि सरकार शपथ ग्रहण को सिर्फ एक पॉलिटिकल इवेंट ही नहीं, बल्कि एक बड़ा कल्चरल और खाने-पीने का जश्न भी बनाना चाहती है। खाने और मेहमाननवाजी के इंतजाम के साथ-साथ, सिक्योरिटी और लॉजिस्टिक्स की तैयारी भी सबसे ऊंचे लेवल पर की गई है।
किसी भी अचानक आई स्थिति में तुरंत मदद के लिए गांधी मैदान के आसपास और मेहमानों के रहने की जगहों पर एम्बुलेंस, मेडिकल स्टाफ और इमरजेंसी सुविधाएं तैनात की गई हैं। समारोह में आने वाले मेहमानों के लिए बैठने और रिसेप्शन का भी खास इंतजाम किया गया है।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   20 Nov 2025 11:39 AM IST












