राष्ट्रीय: बिहार के उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी और विजय सिन्हा ने केंद्रीय बजट का स्वागत किया
पटना, 23 जुलाई (आईएएनएस)। बिहार के उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी और विजय कुमार सिन्हा ने केंद्रीय बजट को स्वागतयोग्य बताते हुए इसे ऐतिहासिक बजट बताया। उन्होंने कहा कि बिहार को सभी क्षेत्रों में कुछ न कुछ मिला है। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सह बिहार के उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने केंद्रीय बजट का स्वागत किया।
उन्होंने इसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी का आभार जताते हुए धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा कि इस बजट में एक तरह से भारत के खजाने को बिहार की तरफ खोलने का काम किया गया है। उन्होंने कहा कि यह बजट बिहार को विकसित बनाने की पटकथा लिखेगा।
उप मुख्यमंत्री ने कहा कि इस बजट में बिहार को तीन प्रोजेक्ट्स में करीब 58 हजार 900 करोड़ रुपये मिले हैं। इसमें तीन एक्सप्रेस-वे, पावर प्लांट, एयरपोर्ट और मेडिकल कॉलेज भी खुलेंगे, गया-नालंदा में कॉरिडोर बनेगा। उन्होंने कहा कि इस बजट से बिहार के विकास की गति में तेजी आएगी और बिहार के सभी क्षेत्रों को विकसित बनाने में मदद मिलेगी।
चौधरी ने जोर देकर कहा कि बिहार में बाढ़ की समस्या हो, एयरपोर्ट की समस्या हो, बिजली की बात हो, धार्मिक स्थलों के विकास की बात हो, पर्यटकों की संख्या बढ़ाने की बात हो, सभी क्षेत्र में कुछ न कुछ दिया गया है। इससे बिहार का सर्वागीण विकास होगा।
बिहार के उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने 2024-25 के केंद्रीय बजट का स्वागत करते हुए कहा कि इस बजट में गरीब, युवा, किसान और महिलाओं के सर्वांगीण विकास के साथ विकसित भारत के संकल्प की दिशा में सार्थक कदम बढ़ाया गया है। विशेष रूप से यह बजट बिहार के विकास के लिए ऐतिहासिक है।
सिन्हा ने आगे कहा कि सरकार 'पूर्वोदय योजना' लेकर आई है। इसके अतिरिक्त बिहार की सड़क अवसंरचना के लिए केंद्र सरकार ने 26 हजार करोड़ रुपये से अधिक व्यय की घोषणाएं की गई हैं। पटना- पूर्णिया एक्सप्रेस-वे, बक्सर-भागलपुर एक्सप्रेस-वे और बोधगया-वैशाली एक्सप्रेस-वे के लिए फंड, तथा गया और दरभंगा के साथ बक्सर में गंगा नदी पर पुल निर्माण की घोषणा की गई है।
सिन्हा ने कहा कि इस बजट में केंद्र सरकार की दो पहलों का खास तौर से स्वागत किया जाना चाहिए। पहला कोसी क्षेत्र में बाढ़ नियंत्रण, सिंचाई विकास और बुनियादी ढांचे के विकास के लिए सरकार ने 11 हजार करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है । उन्होंने कहा कि निस्संदेह यह बजट समूचे देश और बिहार के लिए 'विरासत के साथ विकास' की सौगात लेकर आया है।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   23 July 2024 4:17 PM IST