राजनीति: नीतीश कुमार के नेतृत्व में चल रही सरकार, आगे भी चलेगी शाहनवाज हुसैन
पटना, 29 जून (आईएएनएस)। भाजपा नेता और पूर्व मंत्री शाहनवाज हुसैन ने कई मुद्दों पर पत्रकारों से बात की। इस दौरान उन्होंने साफ कर दिया कि भाजपा के किसी भी नेता की कोई नाराजगी नहीं। उन्होंने कहा कि बिहार में सीएम नीतीश कुमार ने नेतृत्व में सरकार चल रही है और आगे भी चलेगी।
जदयू की राष्ट्रीय कार्यकारिणी बैठक पर प्रतिक्रिया देते हुए उन्होंने कहा कि पार्टी ने अपनी मजबूती के लिए बैठक की है। नीतीश कुमार के नेतृत्व में जदयू मजबूत होती है, तो एनडीए भी मजबूत होगी। जदयू और भाजपा का रिश्ता, इतिहास के सबसे अच्छा दौर में है।
उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार के नेतृत्व में सरकार चल रही है, एनडीए काम कर रही है। एनडीए नीतीश कुमार के नेतृत्व में आगे भी एकजुट होकर काम करेगी। आगामी विधानसभा चुनाव में भी बिहार में एनडीए की सरकार बनाएगी। भाजपा के किसी भी नेता की कोई नाराजगी नहीं है। सभी लोग मिलकर काम कर रहे हैं।
अश्विनी चौबे की ओर से सम्राट चौधरी पर सवाल उठाए जाने पर उन्होंने कहा कि सम्राट चौधरी ने भाजपा के लिए बहुत मेहनत की है। उनके नेतृत्व पर सवाल उठाना सही नहीं है, पार्टी के लिए मेहनत करने में उन्होंने कोई कसर नहीं छोड़ी है। वह जब से भाजपा में आए हैं, तब से वह भाजपा के हैं। भाजपा में शामिल होने वाले तमाम नेता हमारे दिल में हैं।
"बिहार में मुख्यमंत्री का चेहरा भाजपा का हो", अश्विनी चौबे के इस बयान पर उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार हैं और आगे भी रहेंगे। नीट को लेकर विपक्ष से ज्यादा चिंता सरकार को है। विपक्ष इस मुद्दे पर राजनीति न करे। छात्रों की चिंता हम कर रहे हैं, यह हमारा फर्ज भी है। नीट मामले में जो भी दोषी होगा, सरकार उनके खिलाफ कार्रवाई करेगी।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   29 Jun 2024 5:35 PM IST