एनडीए की सरकार में विकास की ओर बढ़ रहा बिहार संजय सरावगी
पटना, 7 जनवरी (आईएएनएस)। बिहार भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष संजय सरावगी ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के उस पत्र पर सहमति जताई है, जिसमें सीएम ने दावा किया कि एनडीए सरकार नागरिकों के जीवन को आसान बनाने के लिए महत्वपूर्ण निर्णय ले रही है।
सीएम नीतीश कुमार ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर पोस्ट कर कहा कि 20 नवंबर 2025 को राज्य में नई सरकार के गठन के कुछ ही दिनों बाद हमलोगों ने राज्य को देश के सर्वाधिक विकसित राज्यों की श्रेणी में शामिल करने हेतु सात निश्चय-3 के कार्यक्रमों को लागू किया है। सात निश्चय-3 के सातवें निश्चय ‘सबका सम्मान-जीवन आसान’ का मुख्य मकसद राज्य के सभी नागरिकों के दैनिक जीवन में आने वाली कठिनाइयों को कम कर उनके जीवन को और भी आसान बनाना है। इसे लेकर हमलोग लगातार महत्वपूर्ण निर्णय ले रहे हैं।
उन्होंने कहा कि कई बार ऐसा देखा गया है कि आम लोग जब अपनी समस्याओं को लेकर सरकारी कार्यालय पहुंचते हैं तो अधिकारी उपस्थित नहीं रहते हैं, जिसके कारण उन्हें असुविधा होती है। इसे देखते हुए अब राज्य के आमजनों को सरकारी कार्यालयों से संबंधित कार्यों में किसी प्रकार की कठिनाई का सामना न करना पड़े, इसे लेकर महत्वपूर्ण कदम उठाए गए हैं।
नीतीश कुमार के इस पत्र पर पटना में बिहार भाजपा चीफ संजय सरावगी ने आईएएनएस से बातचीत करते हुए कहा कि सुशासन की सरकार में लगातार मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में विकास की ओर बिहार बढ़ रहा है, विकास दर अन्य राज्यों की तुलना में ज्यादा है। सीएम नीतीश कुमार ने पत्र जारी किया है, अच्छी बात है। प्रशासन के अधिकारियों को बराबर निर्देश दिया गया है कि वह आम जनता से अच्छा व्यवहार करें। जनता की समस्याओं को सुलझाने के साथ ही सरकारी अधिकारी की जनता के प्रति जवाबदेही है।
विकसित भारत-जी राम जी योजना को लेकर संजय सरावगी ने विपक्ष के हंगामे पर कहा कि इसमें ज्यादा काम की गारंटी दी गई है। मनरेगा में 100 दिनों का काम मिलता था, जी राम जी में 125 दिन के रोजगार की गारंटी है। 40 प्रतिशत राज्यों की हिस्सेदारी, 100 प्रतिशत जवाबदेही और निगरानी, खेती के पीक सीजन में 60 दिन का ब्रेक, तकनीक का कवच और साप्ताहिक भुगतान मनरेगा की इन खामियों को सुधारते हुए जी राम जी लाई गई है, जो मजदूरों के साथ-साथ ग्रामीण अर्थव्यवस्था को भी सशक्त और सुदृढ़ बनाएगी। स्पष्ट है कि विपक्ष की समस्या योजना से नहीं, बल्कि इसमें जुड़े राम नाम से है।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   7 Jan 2026 11:45 PM IST












