अपराध: बिहार में भाजपा विधायक से 50 लाख रुपए रंगदारी मांगी, नहीं देने पर हत्या की धमकी

बिहार में भाजपा विधायक से 50 लाख रुपए रंगदारी मांगी, नहीं देने पर हत्या की धमकी
बिहार में भागलपुर जिले के कहलगांव के भाजपा विधायक पवन कुमार यादव से अज्ञात अपराधियों ने फोन कर 50 लाख रुपए की रंगदारी मांगी है। बदमाशों ने रकम नहीं देने पर हत्या की भी धमकी दी है। विधायक ने इसकी लिखित शिकायत कहलगांव थाने को दी है।

पटना, 1 अप्रैल (आईएएनएस )। बिहार में भागलपुर जिले के कहलगांव के भाजपा विधायक पवन कुमार यादव से अज्ञात अपराधियों ने फोन कर 50 लाख रुपए की रंगदारी मांगी है। बदमाशों ने रकम नहीं देने पर हत्या की भी धमकी दी है। विधायक ने इसकी लिखित शिकायत कहलगांव थाने को दी है।

विधायक यादव ने कहलगांव थाने में लिखित आवेदन में कहा है कि उनके मोबाइल नंबर 9431107669 पर 1 अप्रैल को दिन के 10:57 बजे एक व्हाट्सएप कॉल आया। जिस नंबर से कॉल किया गया था, वह +92 3486747773 है। जैसे ही कॉल रिसीव किया कि दूसरी ओर से बात करने वाले व्यक्ति ने मुझे और मेरे बेटे को जान से मारने की धमकी देते हुए 50 लाख रुपए की मांग कर दी।

विधायक ने मांग की है कि उनके परिवार को सुरक्षा दी जाए और मामले की जांच कर उचित कार्रवाई की जाए। विधायक ने कहा कि उन्होंने इसकी जानकारी पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों को भी दी है।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   1 April 2024 5:18 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story