अपराध: बिहार में बोलेरो से 6.79 लाख रुपए बरामद, चार हिरासत में लिए गए
गोपालगंज, 1 अप्रैल (आईएएनएस)। लोकसभा चुनाव को लेकर जांच अभियान के तहत सोमवार को पुलिस ने गोपालगंज जिले के नगर थाना क्षेत्र में एक वाहन की तलाशी के दौरान 6.79 लाख रुपए बरामद किए। इस मामले में चार लोगों को हिरासत में लिया गया।
एक अधिकारी ने बताया कि पुलिस और चुनाव आयोग की एफएसटी (फ्लाइंग स्क्वॉयड टीम) ने वाहन चेकिंग के दौरान एक बोलेरो से 6.79 लाख रुपये जब्त किए।
बताया जाता है कि लोकसभा चुनाव के मद्देनजर नगर थाना क्षेत्र के तुरकहां पुल के पास वाहनों की जांच की जा रही थी, तभी सीवान की तरफ से आ रहे एक बोलेरो को रोककर जांच के दौरान उसमें से रुपए बरामद किए गए।
गोपालगंज (नगर) के पुलिस निरीक्षक ओमप्रकाश चौहान ने बताया कि इस मामले में वाहन पर सवार चार लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। वाहन खरीद-बिक्री के पैसे होने की बात बताई जा रही है। इसकी जानकारी वरीय अधिकारी को दी गई है। चुनाव को लेकर आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद विभिन्न इलाकों में सख़्ती बढ़ाई गई है।
--आईएएनएस
एमएनपी/एबीएम
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   1 April 2024 9:53 PM IST