अपराध: पटना में 2,000 के नोट बदलने के धंधे का भंडाफोड़, 9.74 लाख रुपए बरामद

पटना में 2,000 के नोट बदलने के धंधे का भंडाफोड़, 9.74 लाख रुपए बरामद
बिहार की राजधानी पटना में गुरुवार को पुलिस ने बंद हो चुके 2,000 के नोटों की अदला-बदली करने वाले एक गिरोह का भंडाफोड़ किया है। पुलिस अब यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि यह नोट कहां से आ रहे थे और कहां जा रहे थे।

पटना, 4 अप्रैल (आईएएनएस)। बिहार की राजधानी पटना में गुरुवार को पुलिस ने बंद हो चुके 2,000 के नोटों की अदला-बदली करने वाले एक गिरोह का भंडाफोड़ किया है। पुलिस अब यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि यह नोट कहां से आ रहे थे और कहां जा रहे थे।

पटना (वेस्ट) के पुलिस अधीक्षक अभिनव धीमन ने बताया कि मिली सूचना के आधार पर गुरुवार को रूपसपुर थानान्तर्गत पाटलिपुत्रा रेलवे स्टेशन के पास स्थित एक अपार्टमेंट में छापेमारी की गई। यहां से पुलिस ने 9.74 लाख मूल्य के 2,000 के नोट बरामद किए हैं।

उन्होंने बताया कि इस मामले में 14 लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। पुलिस सूत्रों के मुताबिक इनके पास से कई मोबाइल भी जब्त किए गए हैं। कहा जा रहा है कि इन मोबाइल से 2,000 के नोटों की तस्वीर भेजी जा रही है। हिरासत में लिए हुए लोगों में कुछ अन्य राज्यों के रहने वाले भी बताए जा रहे हैं। पुलिस इस गिरोह के सरगना का पता लगाने में जुटी है।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   4 April 2024 9:16 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story