राजनीति: बंगाल के बीरभूम में रेल की पटरी पर मिला भाजपा कार्यकर्ता का शव
कोलकाता, 23 जून (आईएएनएस)। पश्चिम बंगाल के बीरभूम जिले में रविवार को एक भाजपा कार्यकर्ता का शव मिलने से तनाव पैदा हो गया है। उसका शव नलहाटी और चतरा रेलवे स्टेशनों के बीच रेल की पटरी पर मिला है। शरीर पर कई घाव हैं।
मृतक की पहचान प्रदीप मल के रूप में हुई है। वह नलहाटी थाना अंतर्गत पाइक पारा गांव का रहने वाला था और टोटो चलाता था।
परिवार के लोगों ने पुलिस को बताया कि वह बिना किसी को कुछ बताये सुबह घर से निकला था। कई घंटे बाद जब वह नहीं लौटा तो तलाश शुरू की गई। अंत में पटरी पर उसका शव मिला।
शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
स्थानीय पुलिस ने बताया कि संभव है कि ट्रेन से टकराने से उसकी मौत हुई हो।
वहीं, भाजपा की बीरभूम जिला इकाई के अध्यक्ष ध्रुव शाहा ने मामले की गहन जांच की मांग की है।
उन्होंने कहा, "जिस इलाके में वह रहता था, वहां लोकसभा चुनाव से पहले तनाव था। वह काफी सक्रिय और समर्पित पार्टी कार्यकर्ता था। मुझे पता चला है कि तृणमूल कांग्रेस के स्थानीय नेता अफवाह फैलाने की कोशिश कर रहे हैं कि उसने आत्महत्या की है। मैं मामले की गहन जांच की मांग करता हूं।"
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   23 Jun 2024 2:59 PM IST