धर्म: लोगों की उम्मीदों पर पानी फेर रही भाजपा सरकार डिंपल यादव

लोगों की उम्मीदों पर पानी फेर रही भाजपा सरकार  डिंपल यादव
22 जुलाई से शुरू हो रही कांवड़ यात्रा के लिए उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। सरकार ने कहा है कि यात्रा मार्ग पर दुकानों के संचालकों या मालिकों को अपनी पहचान लिखनी होगी। इसे लेकर मैनपुरी सांसद डिंपल यादव ने कहा कि भाजपा के लोग अभी भी नहीं सीख रहे हैं।

मैनपुरी, 19 जुलाई (आईएएनएस)। 22 जुलाई से शुरू हो रही कांवड़ यात्रा के लिए उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। सरकार ने कहा है कि यात्रा मार्ग पर दुकानों के संचालकों या मालिकों को अपनी पहचान लिखनी होगी। इसे लेकर मैनपुरी सांसद डिंपल यादव ने कहा कि भाजपा के लोग अभी भी नहीं सीख रहे हैं।

उन्होंने कहा कि प्रदेश की जनता को जो समस्या हो रही है, भाजपा उसका निवारण नहीं कर पा रही है। शिक्षकों के ऑनलाइन अटेंडेंस का मामला आज भी निरस्त नहीं हुआ है। अगर येे लोग नहीं सुधरेंगे, तो 2027 के चुनाव में जनता इन्हेें जवाब देगी। प्रदेश के भीतर युवा आज भी बेरोजगार घूम रहा है। हमारे किसान आज आहत महसूस कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा की सरकार लोगों की उम्मीदोें पर पानी फेर रही है।

अखिलेश यादव के "100 लाइए सरकार बनाइए" वाले बयान पर डिंपल यादव ने कहा कि हम सभी जानते हैं, क्या स्थिति चल रही है, मैं उस पर ज्यादा कुछ बोलना नहीं चाहूंगी।

भाजपा में चल रहे आंतरिक कलह पर डिंपल यादव ने कहा कि समाजवादी पार्टी लगातार लोगों से संपर्क कर रही है, लोगों की समस्याओं में और असुविधाओं में उनके साथ खड़ी है। मैं समझती हूं कि आने वाले समय में लोग सकारात्मक राजनीति के साथ खड़े होंगे। इससे युवाओं और किसानों की हताशा दूर होगी।

भाजपा के लोगों द्वारा हार का कारण ब्यूरोक्रेसी को बताए जाने पर डिंपल यादव ने कहा कि अब तो इसकी टोपी उसके सिर, उसकी टोपी इसके सिर, यही चलता रहेगा। लेकिन वास्तविकता यह है कि वर्तमान सरकार से देश-प्रदेश के सभी लोग परेशान हैं।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   19 July 2024 6:55 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story