धर्म: बीजेपी नेता बाबूराम निषाद ने कहा, वक्फ बोर्ड बिल लाना था जरूरी
नई दिल्ली , 8 अगस्त (आईएएनएस)। बीजेपी नेता व राज्यसभा सांसद बाबूराम निषाद ने संसद में वक्फ बिल पेश होने पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त की ।
उन्होंने आईएएनएस से बातचीत में कहा, “इस बिल के जरिए महिलाओं को सहूलियत प्रदान करने का मार्ग प्रशस्त किया गया है, इसलिए इस बिल को लाया जाना जरूरी था।”
विपक्ष के विरोध पर उन्होंने कहा, “विपक्ष हमेशा से ही जाति वर्ग की बात करता हुआ आया है, लेकिन इससे इन लोगों को कोई खास फायदा होने वाला नहीं है। इन लोगों की साजिशों को देश की जनता अब समझ चुकी है। तुष्टिकरण की राजनीति में विपक्ष लगा हुआ है। इससे पहले, जब तीन तलाक का बिल लाया गया था, तो उस वक्त भी इसका विरोध किया गया था, लेकिन जब इसे कानून का रूप दे दिया गया है, तो न जाने कितनी ही मुस्लिम महिलाओं ने राहत की सांस ली।”
वक्फ बोर्ड से जुड़े बिल का विरोधी दल विरोध कर रहे हैं। सरकार का कहना है कि इस बिल के जरिए वक्फ बोर्ड को मिली असीमित शक्तियों पर अंकुश लगाया जाएगा और महिलाओं को उचित प्रतिनिधित्व देने का मार्ग भी प्रशस्त किया जाएगा। हालांकि, सरकार ने इस बिल को संयुक्त संसदीय समिति को भेजे जाने की सिफारिश की है।
बता दें कि इस्लामिक परंपराओं के अनुसार जब कोई भी व्यक्ति अपनी संपत्ति अल्लाह के नाम पर दान कर देता है, तो उसका मालिक कोई और नहीं, बल्कि अल्लाह ही होता है, लेकिन ऐसी सभी दान की गई संपत्तियों का प्रबंधन करने के लिए इस्लाम में कुछ संस्थान बनाए गए हैं।
इस्लामिक परंपराओं के अनुसार, 18 साल या उससे अधिक की आयु को पार कर चुका कोई भी व्यक्ति अपनी संपत्ति को वक्फ कर सकता है, लेकिन इनके संचालन के लिए कई तरह के संस्थान होते हैं। इनमें से एक वक्फ बोर्ड है।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   8 Aug 2024 11:36 PM IST