बिहार के लोगों की आस्था को चोट पहुंचाकर महागठबंधन नहीं ले पाएगा वोट मनोज तिवारी

पटना, 31 अक्टूबर (आईएएनएस)। भाजपा नेता मनोज तिवारी ने शुक्रवार को दावा किया कि बिहार की जनता का रुझान पूरी तरह से एनडीए के पक्ष में है। राज्य में एक बार फिर से राजग की सरकार बनने जा रही है। प्रदेश की राजनीतिक स्थिति पूरी तरह से हमारे पक्ष में है। उन्होंने छठ को लेकर राहुल गांधी के बयान को लेकर महागठबंधन पर निशाना साधा।
पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने कहा कि हम प्रदेश में चुनाव प्रचार कर रहे हैं। मैं खुद देख पा रहा हूं कि लोग एनडीए की कार्यप्रणाली से पूरी तरह से खुश हैं। बिहार में चुनाव प्रचार के दौरान प्रदेश की जनता का रुझान पूरी तरह से सकारात्मक नजर आ रहा है, हालांकि अभी हमें बारिश की वजह से चुनाव प्रचार में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है, लेकिन इससे लोगों के उत्साह में कोई असर देखने को नहीं मिल रहा है।
उन्होंने कहा कि कल बारिश की वजह से मैं अपने प्रचार स्थल पर नहीं जा सका। इसके बाद मैंने फेसबुक से संबोधन देने का फैसला किया। इस संबोधन के बाद मैं पूरी तरह से आश्चर्यचकित हो गया। फेसबुक से संबोधन के दौरान करीब छह लाख से ज्यादा लोग जुड़े। सभी लोग एनडीए सरकार की उपलब्धियों के बारे में जानने के लिए आतुर नजर आ रहे थे। सभी का उत्साह चरम पर नजर आ रहा है। निश्चित तौर पर इस स्थिति को एनडीए के लिए शुभ संकेत के रूप में देखा जाना चाहिए।
मनोज तिवारी ने कहा कि महिलाओं के सशक्तिकरण का मुद्दा हमारी सरकार की प्राथमिकता की सूची में शीर्ष पर है। हम उनके हितों के साथ किसी भी प्रकार का समझौता स्वीकार नहीं कर सकते हैं। हमारी सरकार ने महिलाओं को 10 हजार रुपये 'सीड मनी' के रूप में देने का फैसला किया है और महिलाओं के हित में आगे भी इसी तरह से कदम उठाए जाएंगे।
भाजपा नेता ने कहा कि मैं अपने बिहार के भाइयों और बहनों से यही कहना चाहूंगा कि हम बिहार की कश्ती को तूफान से निकालकर लाए हैं। अभी हमें इसे आगे लेकर जाना है। हम चाहते हैं कि बिहार में चौतरफा विकास से संबंधित काम देखने को मिले। हमारी सरकार यह सुनिश्चित कर रही है कि विकास से संबंधित कामों में किसी भी प्रकार का समझौता नहीं हो।
मनोज तिवारी ने महागठबंधन पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा कि राजनीति में कोई भी व्यक्ति किसी की आस्था पर हमला करके कुछ भी अर्जित नहीं कर सकता। मेरा महागठबंधन के सभी लोगों से सवाल है कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने छठ करने वालों को ड्रामा बताया है। क्या ऐसी स्थिति में तेजस्वी बाबू राहुल गांधी से छुटकारा प्राप्त कर लेंगे? अगर तेजस्वी यादव राहुल गांधी से छुटकारा प्राप्त नहीं करेंगे, तो यह कहने में कोई गुरेज नहीं होगा कि राजद भी छठ को ड्रामा बताए जाने के पक्षधर है।
उन्होंने कहा कि अब ऐसी स्थिति में आप बताइए कि क्या छठ के घाट पर जाना, छठ का प्रसाद खाना, कभी ड्रामा हो सकता है। जिस तरह से राहुल गांधी ने सत्य सनातन का अपमान किया है, ठीक उसी प्रकार से महागठबंधन के अन्य नेता भी छठ पूजा का अपमान कर रहे हैं, लेकिन अब इस तरह की स्थिति को किसी भी कीमत पर स्वीकार नहीं किया जा सकता है। ऐसे में लोगों से यही कहना चाहूंगा कि आप लोग बिहार के लोगों की आस्था को चोट पहुंचाकर के कभी वोट प्राप्त नहीं कर पाएंगे।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   31 Oct 2025 2:27 PM IST












