देश को एकजुट करने में सरदार पटेल का योगदान अमूल्य भाजपा नेता मयंक नायक

देश को एकजुट करने में सरदार पटेल का योगदान अमूल्य भाजपा नेता मयंक नायक
भाजपा नेता मयंक नायक ने लौह पुरुष सरदार पटेल की 150वीं जयंती के अवसर पर आयोजित 'यूनिटी 150' राष्ट्रीय पदयात्रा का स्वागत किया। उन्होंने कहा कि आजादी के बाद सरदार पटेल ने कई रजवाड़ों को एकजुट करके राष्ट्र निर्माण की दिशा में अमूल्य योगदान दिया। उनके योगदान को शब्दों में व्यक्त नहीं किया जा सकता है।

गांधीनगर, 26 नवंबर (आईएएनएस)। भाजपा नेता मयंक नायक ने लौह पुरुष सरदार पटेल की 150वीं जयंती के अवसर पर आयोजित 'यूनिटी 150' राष्ट्रीय पदयात्रा का स्वागत किया। उन्होंने कहा कि आजादी के बाद सरदार पटेल ने कई रजवाड़ों को एकजुट करके राष्ट्र निर्माण की दिशा में अमूल्य योगदान दिया। उनके योगदान को शब्दों में व्यक्त नहीं किया जा सकता है।

उन्होंने समाचार एजेंसी आईएएनएस से बातचीत में कहा कि सरदार पटेल के स्मरण में ‘यूनिटी 150’ का आगाज किया गया है। इस यूनिटी में देशभर के युवा बड़ी संख्या में शामिल होंगे। सभी का मकसद सरदार पटेल के सिद्धांतों से समाज के बड़े तबके को अवगत कराना है। निसंदेह सरदार पटेल की तरफ से राष्ट्र निर्माण की दिशा में दिया गया योगदान अमूल्य है। इसी को देखते हुए इस राष्ट्रीय पदयात्रा का आगाज किया गया। इसकी शुरुआत सबसे पहले सरदार पटेल की जन्मस्थलि से होगी। सरदार पटेल से मिले एकजुटता के संदेश को पूरे देश में प्रचारित किया जाएगा।

भाजपा नेता ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने शासनकाल में ‘सबका साथ, सबका विकास’ के सिद्धांत पर काम कर रहे हैं। वो यह सुनिश्चित कर रहे हैं कि समाज का कोई भी तबका विकास से वंचित नहीं रह जाए। उन्होंने इस संबंध में पूरी रूपरेखा निर्धारित कर ली है, जिसे वो धरातल पर उतारने की तैयारी में जुट चुके हैं। अब तक प्रधानमंत्री के सिद्धांत ‘सबका साथ, सबका विकास’ के माध्यम से समाज के हर वर्ग के तबके को बड़े पैमाने पर फायदा पहुंच चुका है और हमारी कोशिश है कि आगे भी मिलता रहे।

सामाजिक कार्यकर्ता निमूबेन जयंतीभाई बम्भानिया ने कहा कि सरदार पटेल के एकजुटता के संदेश को पूरे देश में फैलाने के लिए राष्ट्रीय पदयात्रा का आगाज किया गया। इस यात्रा की शुरुआत उनके जन्मस्थल से हुई। इस संबंध में आज (बुधवार) कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए। देश की आजादी के बाद विभिन्न रजवाड़ों को एकजुट कर राष्ट्र निर्माण की दिशा में सरदार पटेल ने अमूल्य योगदान दिया, जिसे शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता है। हमारी कोशिश है कि सरदार पटेल के योगदान का फायदा आने वाली पीढ़ियों को मिलेगा।

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने शासनकाल में सरदार पटेल को सम्मान दिया है। उनके ‘स्टैचू ऑफ यूनिटी’ का निर्माण किया। उन्होंने सरदार पटेल के सिद्धांतों को आने वाली पीढ़ियों तक पहुंचाने का काम किया।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   26 Nov 2025 2:37 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story