राजनीति: उद्धव ठाकरे का चुनाव आयोग पर सवाल उठाना उनकी निराशा का प्रतीक प्रवीण खंडेलवाल

नई दिल्ली, 19 जुलाई (आईएएनएस)। भाजपा सांसद प्रवीण खंडेलवाल ने उद्धव ठाकरे की ओर से चुनाव आयोग पर सवाल उठाए जाने को उनकी हार का प्रतीक बताया। उन्होंने कहा कि अब वो महाराष्ट्र की राजनीति में अप्रासंगिक हो चुके हैं। महाराष्ट्र की जनता अब उन्हें सिरे से खारिज कर चुकी है। उनकी विश्वसनीयता पूरी तरह से खत्म हो चुकी है।
समाचार एजेंसी आईएएनएस से खास बातचीत में प्रवीण खंडेलवाल ने शनिवार को कहा कि जब किसी राजनेता को इस बात का एहसास होता है कि राजनीति में उसके लिए अब सभी संभावनाएं खत्म हो चुकी हैं, तो वो चुनाव आयोग और ईवीएम पर सवाल खड़ा करता है। महाराष्ट्र की जनता इन लोगों के चाल, चरित्र, चेहरे को समझ चुकी है। ऐसी स्थिति में महाराष्ट्र की जनता अब इन्हें किसी भी कीमत पर स्वीकार करने वाली नहीं है।
इसके अलावा, भाजपा नेता पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की कार्यशैली पर सवाल उठाते हुए उन पर एक खास समुदाय के लोगों के लिए काम करने का आरोप लगाया। उन्होंने दावा किया कि पश्चिम बंगाल में कानून-व्यवस्था नाम की कोई चीज नहीं रह गई है। अपराधियों में कानून का डर नहीं है। कोई भी अपराधी सरेआम अपने नापाक मंसूबों को धरातल पर उतार दे रहा है। पश्चिम बंगाल की स्थिति को लेकर कई बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपनी चिंता जाहिर कर चुके हैं।
देहरादून में धर्मांतरण के आरोप में अब्दुल रहमान की गिरफ्तारी को लेकर उन्होंने कहा कि यह हमारी सरकार की तरफ से की गई त्वरित कार्रवाई का नतीजा है। चाहे कोई भी बाबा क्यों न हो, अगर कोई धर्मांतरण की गतिविधियों में संलिप्त पाया जाएगा, तो निश्चित तौर पर उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। हम धर्मांतरण जैसी गतिविधियों को किसी भी कीमत पर स्वीकार नहीं कर सकते हैं। धर्मांतरण के इस रैकेट की जांच की जा रही है। इस रैकेट में जो कोई भी संलिप्त पाया जाएगा, उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
रॉबर्ट वाड्रा के खिलाफ ईडी की कार्रवाई और उस पर राहुल गांधी की प्रतिक्रिया पर भाजपा नेता ने कहा कि राहुल गांधी की यह मजबूरी बन चुकी है कि वो रॉबर्ड वाड्रा का पक्ष लें, क्योंकि वो उनके जीजा हैं। कोई भी नेता हो, कानून अपना काम करेगा।
बता दें कि प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने हरियाणा के शिकोहपुर लैंड डील मामले में कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा के पति और बिजनेसमैन रॉबर्ट वाड्रा के खिलाफ चार्जशीट दाखिल कर दी है। रॉबर्ट वाड्रा की कंपनी स्काईलाइट हॉस्पिटैलिटी पर आरोप है कि उसने अन्य लोगों के साथ मिलकर धोखाधड़ी की थी।
ईडी की कार्रवाई पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट में लिखा था, “मेरे जीजाजी को पिछले दस सालों से यह सरकार परेशान कर रही है। यह आरोपपत्र उसी षडयंत्र का एक और हिस्सा है। मैं रॉबर्ट, प्रियंका और उनके बच्चों के साथ हूं, क्योंकि उन्हें दुर्भावनापूर्ण, राजनीतिक रूप से प्रेरित बदनामी और उत्पीड़न का एक और हमला झेलना पड़ रहा है। मुझे पता है कि वे सभी किसी भी तरह के उत्पीड़न का सामना करने के लिए पर्याप्त बहादुर हैं और वे गरिमा के साथ ऐसा करते रहेंगे। आखिरकार सच्चाई की जीत होगी।”
इसके अलावा, मानसून सत्र से पहले इंडिया गठबंधन की तरफ से बैठक बुलाई गई। लेकिन, इस बैठक में 'आप' संयोजक अरविंद केजरीवाल शामिल नहीं हुए। जिस पर भाजपा नेता प्रवीण खंडेलवाल ने चुटकी ली। उन्होंने कहा कि यह गठबंधन कभी था ही नहीं। यह लोग अपने राजनीतिक फायदे के लिए एक साथ आए थे और जब-जब किसी को किसी से असुविधा होती थी, तो यह लोग अपने कदम पीछे खींच लेते थे।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   19 July 2025 12:32 PM IST