महागठबंधन सिर्फ मुस्लिम समुदाय का वोट लेता है, लेकिन नेतृत्व देने से बचता है शाहनवाज हुसैन

महागठबंधन सिर्फ मुस्लिम समुदाय का वोट लेता है, लेकिन नेतृत्व देने से बचता है शाहनवाज हुसैन
भाजपा प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन ने शुक्रवार को कहा कि महागठबंधन और राजद के लोग मुस्लिम समुदाय से सिर्फ वोट लेते हैं, लेकिन जब बात मुस्लिम समुदाय के लोगों को नेतृत्व देने की आती है, तो ये लोग चुप्पी साध लेते हैं।

पटना, 24 अक्टूबर (आईएएनएस)। भाजपा प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन ने शुक्रवार को कहा कि महागठबंधन और राजद के लोग मुस्लिम समुदाय से सिर्फ वोट लेते हैं, लेकिन जब बात मुस्लिम समुदाय के लोगों को नेतृत्व देने की आती है, तो ये लोग चुप्पी साध लेते हैं।

उन्होंने समाचार एजेंसी आईएएनएस से बातचीत में कहा कि मौजूदा समय में यह कहना गलत नहीं होगा कि महागठबंधन के लिए एमवाई समीकरण सिर्फ तेजस्वी यादव और मुकेश सहनी हैं। मुस्लिम समुदाय के लिए राजद में कोई स्थान नहीं रह गया है। पहले राजद ने मुस्लिम समुदाय के लोगों के साथ बेमानी की। इसके बाद जब टिकट देने की बात आई तो इन्हें किनारा कर दिया गया। आखिर ये कैसा समीकरण है?

उन्होंने कहा कि अब इस तरह की स्थिति को किसी भी कीमत पर स्वीकार नहीं किया जा सकता है कि ये लोग मुस्लिम समुदाय की बात करेंगे, लेकिन इन्हें टिकट देने से गुरेज करेंगे। क्या इस तरह के दोहरे पैमाने को किसी भी राजनीतिक दल में स्वीकार किया जा सकता है? जवाब बिल्कुल स्पष्ट है, नहीं किया जा सकता है।

शाहनवाज हुसैन ने कहा कि मौजूदा स्थिति से यह साफ हो चुका है कि लालू यादव ने कांग्रेस पर दबाव बनाकर अपने बेटे तेजस्वी यादव को सीएम चेहरा घोषित करवा दिया है। वहीं, मुकेश सहनी ने दबाव बनाकर खुद को डिप्टी सीएम फेस घोषित करवा दिया। इसके अलावा, अन्य समुदाय के लोग मौजूदा समय में बिहार में खुद को ठगा हुआ महसूस कर रहे हैं। उन्हें ऐसा लग रहा है कि उनके साथ इन राजनीतिक दलों ने छलावा किया है।

वहीं, भाजपा नेता ने प्रधानमंत्री मोदी के बिहार आगमन पर भी टिप्पणी की। उन्होंने कहा कि निश्चित तौर पर बिहार के लोग प्रधानमंत्री मोदी से बहुत प्यार करते हैं। जब कभी भी प्रधानमंत्री बिहार आते हैं तो प्रदेश में चौतरफा खुशी की लहर दौड़ जाती है। इसकी मूल वजह यह है कि प्रधानमंत्री ने हमेशा से ही बिहार के विकास से संबंधित कार्यों को विशेष प्राथमिकता दी है। इसी को देखते हुए बिहार के लोग हमेशा प्रधानमंत्री को विशेष सम्मान देते हैं।

साथ ही, शाहनवाज हुसैन ने राजद नेता तेजस्वी यादव के उस दावे को भी सिरे से खारिज किया, जिसमें उन्होंने कहा था कि अब बिहार की जनता को चिंता करने की आवश्यकता नहीं है।

इस पर उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव की बातों पर बिल्कुल भी विश्वास नहीं किया जा सकता है, क्योंकि प्रदेश की जनता इस बात को भलीभांति जानती है कि अगर ऐसा ही चलता रहा तो आगामी दिनों में बिहार में ‘जंगलराज पार्ट 2’ देखने को मिल सकता है।

साथ ही, उन्होंने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर भी कटाक्ष किया। उन्होंने कहा कि 'वोटर अधिकार यात्रा' में जब राहुल गांधी बिहार आए थे तो उन्हें इस बात का भ्रम था कि कांग्रेस पार्टी देश की सबसे बड़ी पार्टी है, लेकिन राजद ने उनके इस भ्रम जाल को तोड़ दिया। अंत में कांग्रेस को घुटने टेकने पड़ गए। इसी को देखते हुए राहुल गांधी बिहार का नाम नहीं ले रहे हैं, लेकिन पप्पू यादव यह दावा करते नहीं थक रहे हैं कि बिहार में इस बार राहुल गांधी के नाम पर ही वोट मिलने जा रहा है। मौजूदा समय में बिहार में राहुल गांधी को किसी भी फैक्टर के रूप में नहीं देखा जा रहा है।

उन्होंने तेजस्वी यादव की तरफ से चुनाव प्रचार की प्रक्रिया शुरू करने पर भी तंज कसा। उन्होंने कहा कि हुजूर ने आने में देर कर दी है। हम लोगों के तो कई मुख्यमंत्री और कई नेता बिहार में आ चुके हैं, लेकिन राजद और कांग्रेस के लोग आपस में ही लड़ रहे हैं। राजद और कांग्रेस एक-दूसरे को हराने में लगे हुए हैं। इन दोनों दलों का आपस में कोई गठबंधन नहीं है। इन दोनों दलों का गठबंधन सिर्फ कागज पर ही है, जिसे बिहार की जनता मौजूदा समय में किसी भी कीमत पर स्वीकार करने वाली नहीं है।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   24 Oct 2025 10:21 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story