राजनीति: गांधी परिवार और इंडिया गठबंधन बार-बार बिहार को गुमराह करने की कोशिश कर रहा है तरुण चुघ

पटना, 9 जुलाई (आईएएनएस)। बीजेपी नेता तरुण चुघ ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी और राजद नेता तेजस्वी यादव द्वारा बुलाए गए बिहार बंद को लेकर तीखा हमला बोला। उन्होंने समाचार एजेंसी आईएएनएस से बातचीत में कहा कि गांधी परिवार और इंडिया गठबंधन बार-बार बिहार को गुमराह करने की कोशिश कर रहा है, लेकिन बिहार की जनता अब जंगलराज को बढ़ावा देने वाले कांग्रेस-राजद गठबंधन के जाल में नहीं फंसेगी।
उन्होंने दावा किया कि बिहार में एक बार फिर पीएम मोदी और सीएम नीतीश कुमार की डबल इंजन वाली एनडीए सरकार बनेगी, जो गरीबों के कल्याण के लिए समर्पित है। राहुल गांधी और तेजस्वी यादव का बिहार बंद का ऐलान सिर्फ एक असफल कोशिश है। विपक्ष चुनाव आयोग के मतदाता सत्यापन के नियमों को लेकर जनता को भटका रही है, जबकि आयोग अपना काम निष्पक्षता से कर रहा है।
उन्होंने कहा कि बिहार की जनता इनके बहकावे में नहीं आएगी। बीजेपी नेता ने आम आदमी पार्टी (आप) के नेता अरविंद केजरीवाल पर भी निशाना साधा। उन्होंने केजरीवाल के नोबेल पुरस्कार वाले बयान पर तंज कसते हुए पूछा कि क्या यह पुरस्कार दिल्ली को लूटने या शीश महल बनाने के लिए मांग रहे हैं।
उन्होंने पंजाब में आप सरकार की विफलता पर भी सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि पंजाब में रोजाना हत्याएं हो रही हैं, गैंगस्टर राज और ड्रग्स का बोलबाला है, और कानून-व्यवस्था की स्थिति बदहाल है। आप सरकार ने युवाओं को नशे और अपराधियों के हवाले कर दिया है। वहीं, उन्होंने कहा कि पंजाब की अर्थव्यवस्था बर्बाद हो रही है और सरकार मूकदर्शक बनी हुई है।
आरएसएस पर अपशब्दों की निंदा करते हुए चुघ ने कहा कि यह देशभक्ति और राष्ट्र के प्रति समर्पण का अपमान है। उन्होंने इसे मानसिक दिवालियापन करार दिया और कहा कि आरएसएस राष्ट्र जागरण और व्यक्तित्व निर्माण में लगा है। चुघ ने विपक्ष पर देश की प्रगति में बाधा डालने का आरोप लगाया और कहा कि बिहार और देश की जनता विकास के रास्ते पर चल रही है। उन्होंने जनता से अपील की कि वे विपक्ष के भटकाने वाले प्रचार से बचें और देश की तरक्की में साथ दें।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   9 July 2025 5:34 PM IST