मैंने पहले ही कह दिया था कि बिहार में एनडीए जीतेगा भाजपा विधायक अरबिंद धाली
भुवनेश्वर, 14 नवंबर (आईएएनएस)। भाजपा विधायक अरबिंद धाली ने शुक्रवार को बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए की जीत का स्वागत किया।
उन्होंने समाचार एजेंसी आईएएनएस से बातचीत में कहा कि जब बिहार में विधानसभा चुनाव की प्रक्रिया शुरू हुई थी, तभी मैंने यह कह दिया था कि प्रदेश में एनडीए की सरकार बनेगी, क्योंकि एनडीए ने बिहार में पिछले दो दशकों के शासनकाल में जनता के हितों को तवज्जो देते हुए विकास से संबंधित कई कदम उठाए हैं, जिसे शब्दों में व्यक्त नहीं किया जा सकता है। कुल मिलाकर प्रदेश की राजनीतिक स्थिति एनडीए के पक्ष में थी और आगे भी रहेगी।
उन्होंने कहा कि मुझे अच्छे से याद है कि जब मैं प्रदेश में चुनाव प्रचार के लिए गया था तो मैंने खुद इस बात का अनुभव किया था कि राज्य की राजनीतिक स्थिति पूरी तरह से एनडीए के पक्ष में थी। यही नहीं, मुझे लोगों से बातचीत करने पर यह पता लगा था कि वे एनडीए के शासन में खुश हैं। लोगों ने खुद एनडीए के पक्ष में मतदान करने की इच्छा जताई थी।
भाजपा विधायक ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी के विदेश जाने पर कटाक्ष करते हुए कहा कि अब समय आ चुका है कि जब वे स्थायी रूप से विदेश में रहना शुरू कर देंगे, क्योंकि वे राष्ट्र हित के लिए बिल्कुल भी ठीक नहीं हैं। राहुल गांधी ने हमेशा से ही देश के विरोध में बयान दिया है। राहुल गांधी हमेशा प्रधानमंत्री मोदी की तरफ से राष्ट्र हित के संबंध में उठाए गए फैसले का विरोध करते हैं। पता नहीं उन्हें राष्ट्र का विरोध करने पर क्या अर्जित होता है।
उन्होंने दावा किया कि आने वाले दिनों में भारत पूरी तरह से कांग्रेस मुक्त हो जाएगा। इस देश में कांग्रेस के लिए बिल्कुल भी सकारात्मक स्थिति पैदा होने वाली नहीं है। प्रधानमंत्री मोदी पहले ही इस बात का जिक्र कर चुके हैं कि आने वाले दिनों में यह देश कांग्रेस मुक्त हो जाएगा।
उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में ओडिशा में भी इसी तरह की स्थिति पैदा होने वाली है। बीजद का पूरी तरह से खात्मा हो जाएगा। सिर्फ भाजपा का शासन रहेगा, क्योंकि हमारी पार्टी हमेशा से ही लोगों के हितों को प्राथमिकता देते हुए काम करती आई है।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   14 Nov 2025 11:10 PM IST












