भाजपा सांसद रविकिशन ने की लालू यादव के बेटे की तारीफ, आखिर वजह क्या है?

भाजपा सांसद रविकिशन ने की लालू यादव के बेटे की तारीफ, आखिर वजह क्या है?
भाजपा सांसद रविकिशन ने शुक्रवार को जन शक्ति जनता दल के प्रमुख और राजद नेता लालू यादव के बेटे तेज प्रताप यादव की तारीफ करते हुए कहा कि वह बहुत ही अच्छे इंसान हैं। वह कोई भी बात अपने दिल से कहते हैं। निसंदेह उनकी जितनी तारीफ करें, उनती कम है।

पटना, 7 नवंबर (आईएएनएस)। भाजपा सांसद रविकिशन ने शुक्रवार को जन शक्ति जनता दल के प्रमुख और राजद नेता लालू यादव के बेटे तेज प्रताप यादव की तारीफ करते हुए कहा कि वह बहुत ही अच्छे इंसान हैं। वह कोई भी बात अपने दिल से कहते हैं। निसंदेह उनकी जितनी तारीफ करें, उनती कम है।

पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने कहा कि तेजप्रताप यादव जब कुछ बोलते हैं, तो वह खुद नहीं बोलते हैं। उनका हृदय उन्हें ऐसा बोलने के लिए प्रेरित करता है। निसंदेह तेजप्रताप यादव भगवान भोलेनाथ के भक्त हैं। हमेशा भक्ति की ही बातें करते हैं।

उन्होंने कहा कि भाजपा में भी आपको शिवभक्त देखने को मिलेंगे। यहां तक कि हमारे प्रधानमंत्री मोदी भी शिवभक्त हैं। भाजपा का मुख्य उद्देश्य ही जनता की सेवा करना है और जनता की सेवा करने में हम किसी भी प्रकार का समझौता नहीं कर सकते।

भाजपा सांसद ने कहा कि ऐसी स्थिति में अगर हमारे साथ जनता की सेवा करने के लिए कोई आना चाहता है, तो हम उसका निश्चित तौर पर स्वागत करेंगे। हमें उसे अपने साथ लाने में कोई आपत्ति नहीं होगी, क्योंकि हम लोग राष्ट्र प्रेमी हैं और राष्ट्र हित के साथ हम किसी भी प्रकार का समझौता नहीं कर सकते हैं।

उन्होंने तेजप्रताप यादव की ओर संकेत करते हुए कहा कि हमारा लक्ष्य देश की सेवा करना है और रही बात उनकी, तो उनके अंदर भी हमें वही लक्षण देखने को मिल रहे हैं, जिसके हम कायल हैं।

बिहार विधानसभा चुनाव के संदर्भ में उन्होंने कहा कि मैं इस पर किसी भी प्रकार की टिप्पणी नहीं करना चाहूंगा, लेकिन इस बात को खारिज नहीं किया जा सकता है कि आज की तारीख में सूबे की जनता सब कुछ जानती है। ऐसी स्थिति में मैं समझता हूं कि हम जनता को बेवकूफ नहीं बना सकते हैं।

उन्होंने कहा कि जनता ऐसी होती है जोa आंख के अंदर झांककर आपकी आत्मा को पढ़ लेती है। इससे आप बच नहीं सकते हैं। अब लोगों को समझना होगा कि अब बिहार पहले जैसा नहीं रहा, बल्कि अब बिहार बदल चुका है।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   7 Nov 2025 7:35 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story