प्रेम शुक्ला ने किया एनडीए की जीत का दावा, बोले-शुरुआती रुझान ही नतीजों में बदलेंगे

प्रेम शुक्ला ने किया एनडीए की जीत का दावा, बोले-शुरुआती रुझान ही नतीजों में बदलेंगे
भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रेम शुक्ला ने शुक्रवार को बिहार में वोट काउंटिंग के बीच कहा कि शुरुआती रुझानों में एनडीए सरकार बनाती हुई नजर आ रही है। मैं यह बात दावे के साथ कह सकता हूं कि शुरुआती रुझानही कुछ देर बाद नतीजों में तब्दील होंगे, क्योंकि जनता ने प्रदेश में एनडीए की सरकार लाने का मन बना लिया है।

नई दिल्ली, 14 नवंबर (आईएएनएस)। भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रेम शुक्ला ने शुक्रवार को बिहार में वोट काउंटिंग के बीच कहा कि शुरुआती रुझानों में एनडीए सरकार बनाती हुई नजर आ रही है। मैं यह बात दावे के साथ कह सकता हूं कि शुरुआती रुझानही कुछ देर बाद नतीजों में तब्दील होंगे, क्योंकि जनता ने प्रदेश में एनडीए की सरकार लाने का मन बना लिया है।

उन्होंने समाचार एजेंसी आईएएनएस से बातचीत में कहा कि विधानसभा चुनाव के दौरान राज्य की जनता ने बिहार में एनडीए को जिताने का संकल्प ले लिया था और उसी को ध्यान में रखते हुए प्रदेश में एनडीए जीत की ओर अग्रसर है। प्रदेश में पूरी तरह से एनडीए के पक्ष में माहौल बना हुआ है। सूबे की जनता एनडीए की कार्यशैली से पूरी तरह खुश है। इसी को देखते हुए प्रदेश की जनता ने फिर से एनडीए को लाने का मन बना लिया है।

भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रेम शुक्ला ने इच्छा के विपरीत नतीजे आने पर धमकाने वालों को कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी। उन्होंने कहा कि अगर कोई भी व्यक्ति हुड़दंग करने की जुर्रत करेगा तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने का अधिकार हमारा संविधान हमें देता है। ऐसी कार्रवाई करने से हमें कोई नहीं रोक सकता।

उन्होंने कहा कि अगर कोई हुड़दंग करने के लिए सड़क पर उतरेगा तो निश्चित तौर पर उसका उपचार कर दिया जाएगा और ऐसा करने में हम कोई लापरवाही नहीं बरतेंगे।

भाजपा प्रवक्ता तुहिन सिन्हा ने कहा कि शुरुआती रुझानों से यह साफ हो चुका है कि परिणाम आशा के अनरूप ही आने वाले हैं। एनडीए भव्य जीत की ओर अग्रसर है और 160 से 170 सीटें जीतने जा रहा है। हमारा ‘एमवाय फैक्टर (महिला और युवा) उनके एमवाय (मुसलमान और यादव) से कहीं ज्यादा प्रभावी है।

उन्होंने कहा कि बिहार की जनता अब जंगलराज को किसी भी कीमत पर स्वीकार करने वाली नहीं है और जो लोग भी हिंसा की बात करेंगे, उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने में कोई कोताही नहीं बरती जाएगी।

उन्होंने दावा किया कि बिहार की मौजूदा स्थिति को देखने के बाद यह साफ जाहिर होता है कि राजद और कांग्रेस पार्टी अगले दस साल तक वनवास में रहने वाली है। रही बात कांग्रेस की तो इसका अब पूरी तरह पैकअप होने वाला है। इसके लिए प्रदेश में किसी भी प्रकार की सकारात्मक स्थिति पैदा होने वाली नहीं है। कांग्रेस और राजद पर से प्रदेश की जनता का भरोसा पूरी तरह से उठ चुका है।

भाजपा प्रवक्ता तुहिन सिन्हा ने कहा कि मैं कहता हूं कि अगर कांग्रेस को दस सीटें भी मिल जाएं तो उसके लिए बहुत बड़ी बात होगी। मैं यह बात दावे के साथ कह सकता हूं कि इस बार में कांग्रेस 5 से 6 सीटों पर ही सिमटकर रह जाएगी।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   14 Nov 2025 10:49 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story