राजनीति: अगर किसी ने गलत किया है तो कार्रवाई से नहीं बचेगा रोहन गुप्ता

अगर किसी ने गलत किया है तो कार्रवाई से नहीं बचेगा  रोहन गुप्ता
भाजपा प्रवक्ता रोहन गुप्ता ने शनिवार को कांग्रेस नेता राहुल गांधी के जीजा रॉबर्ट वाड्रा और पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के बेटे के खिलाफ हुई कार्रवाई के संबंध में कहा कि अगर दोनों में से किसी ने भी कुछ गलत किया है, तो निश्चित तौर पर कार्रवाई होगी। यह लोग ईडी की कार्रवाई से बच नहीं पाएंगे।

नई दिल्ली, 19 जुलाई (आईएएनएस)। भाजपा प्रवक्ता रोहन गुप्ता ने शनिवार को कांग्रेस नेता राहुल गांधी के जीजा रॉबर्ट वाड्रा और पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के बेटे के खिलाफ हुई कार्रवाई के संबंध में कहा कि अगर दोनों में से किसी ने भी कुछ गलत किया है, तो निश्चित तौर पर कार्रवाई होगी। यह लोग ईडी की कार्रवाई से बच नहीं पाएंगे।

उन्होंने आईएएनएस से बातचीत में कहा कि अगर इन लोगों को लगता है कि दबाव की राजनीति करके जांच एजेंसी की कार्रवाई से बच जाएंगे, तो यह इनकी गलतफहमी है। उन्हें अपनी गलतफहमी दूर कर लेनी चाहिए। ईडी ने बाकायदा इन दोनों ही मामले की जांच की है। इन दोनों ही मामलों की जांच पूरी विधिवत तरीके से की गई है। इसके बाद ही जांच एजेंसी की ओर से यह कदम उठाया गया है।

भाजपा नेता ने कहा कि अगर कोई भ्रष्टाचार करेगा, तो उसके खिलाफ जांच एजेंसी की ओर से कार्रवाई की जाएगी। कड़ी कार्रवाई में कोई कोताही नहीं बरती जाएगी। कांग्रेस की जहां कहीं भी सरकार है, वहीं पर ही क्यों भ्रष्टाचार के मामले सामने आ रहे हैं? जब इन लोगों के नाम भ्रष्टाचार के मामले में सामने आते हैं, तो ये संविधान का सहारा लेकर खुद को बचाने की कोशिश करते हैं। जिसे इस देश की जनता किसी भी कीमत पर माफ नहीं करने वाली है, क्योंकि अब इस देश की जनता इनके चाल-चरित्र-चेहरे को जान चुकी है।

वहीं, भाजपा नेता रोहन गुप्ता ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी के केरल में दिए उस बयान पर भी निशाना साधा, जिसमें उन्होंने कहा था कि ‘सीपीए और राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ (आरएसएस) में भावनाओं की कमी’ है। उन्होंने दावा किया कि कांग्रेस पार्टी का नैरेटिव अब इस देश के खिलाफ हो चुका है। ऐसी स्थिति में अब कांग्रेस के पास कोई नैतिक हक नहीं है कि वो किसी दूसरे संगठन को लेकर किसी भी प्रकार की टिप्पणी करे। अगर उनकी ओर से कोई भी टिप्पणी की गई, तो उसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

कांग्रेस की ओर से कांवड़ियों का पंजीकरण कराए जाने की मांग पर रोहन गुप्ता ने कहा कि हर धर्म की ओर से इस तरह की यात्राएं निकाली जाती हैं, तो क्या आप दूसरे धर्म के बारे में भी इस तरह की मांग कर सकते हैं। क्या सभी नियम सनातन धर्म के साथ ही लागू होंगे। ऐसा बिल्कुल भी नहीं है। हम किसी भी गलत चीज का समर्थन नहीं कर सकते हैं। किसी को भी कानून व्यवस्था हाथ में लेने का कोई हक नहीं है। लेकिन, कुछ मामले को लेकर सभी कांवड़ियों को निशाना बनाना भी सही नहीं है।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   19 July 2025 5:49 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story