राजनीति: गौरव गोगोई ने रची हिमंत बिस्वा सरमा को कांग्रेस से हटाने की साजिश मंत्री पीयूष हजारिका
गुवाहाटी, 2 अप्रैल (आईएएनएस) । असम के मंत्री पीयूष हजारिका ने कांग्रेस नेता गौरव गोगोई पर हमला बोलते हुए कहा है कि उन्होंने हिमंत बिस्वा सरमा और अन्य नेताओं के कांग्रेस से बाहर जाने की साजिश रची थी।
मंत्री हजारिका ने कहा, ''गौरव गोगोई अपने पिता और पूर्व मुख्यमंत्री तरुण गोगोई के साथ मिलकर हिमंत बिस्वा सरमा को कांग्रेस पार्टी से बाहर करने की साजिश में शामिल थे।''
मंत्री ने गौरव गोगोई को 'पैराशूट से गिराया गया' नेता करार दिया।
हजारिका ने कहा,“असम की राजनीति में आने से पहले गोगोई विदेश में रहते थे। उन्हें राज्य की राजनीतिक स्थिति के बारे में कुछ भी पता नहीं था, फिर भी उन्हें लोकसभा सांसद बनाया गया। हमने कांग्रेस पार्टी में राजनीति करते हुए जमीनी स्तर से शुरुआत की, वहीं राजनीति में नए आए गोगोई को महत्वपूर्ण पद दे दिया गया।”
उन्होंने यह भी आरोप लगाया है कि राजनीति में आते ही गौरव गोगोई ने हिमंत बिस्वा सरमा को कांग्रेस से हटाने के लिए उनके खिलाफ साजिश रचनी शुरू कर दी ।
मंत्री ने कहा, “अगर हिमंत बिस्वा सरमा को वहां रहने की अनुमति दी जाती, तो कांग्रेस की स्थिति बहुत अलग हो सकती थी।”
गौरतलब है कि गौरव गोगोई इस बार जोरहाट लोकसभा सीट से चुनाव लड़ रहे हैं। परिसीमन में उनका पिछला निर्वाचन क्षेत्र समाप्त हो गया था। जानकारों का मानना है कि गोगोई के लिए जोरहाट में बीजेपी के खिलाफ जीतना मुश्किल होगा। इस लोकसभा सीट पर पहले चरण में 19 अप्रैल को मतदान होगा।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   2 April 2024 1:22 PM IST