सुरक्षा: अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने स्वतंत्रता दिवस की भारतवासियों को दी बधाई
वाशिंगटन, 15 अगस्त (आईएएनएस)। बृहस्पतिवार को अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने 78 वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर भारतवासियों को शुभकामनाएं दी।
इस अवसर पर उन्होंने भारत और अमेरिका के बीच अच्छे संबंधों की सराहना की। उन्होंने कहा, "अमेरिका हर साल 15 अगस्त को भारत के स्वतंत्रता दिवस को भारत के लोगों के 'समृद्ध और विविध इतिहास' के रूप में मनाता है।
अमेरिकी विदेश मंत्री ने भारत को शुभकामनाएं देते हुए कहा, "अमेरिका-भारत के संबंध तेजी से बेहतर हो रहे हैं" क्योंकि दोनों देश स्वतंत्र, खुले, स्थिर और समृद्ध इंडो-पैसिफिक के अपने साझा दृष्टिकोण को आगे बढ़ाने के लिए मिलकर काम करना जारी रख रहे हैं।"
अमेरिकी विदेश विभाग ने मीडिया के माध्यम से एक बयान जारी कर कहा, "15 अगस्त को अपना स्वतंत्रता दिवस मना रहे भारतीय लोगों को मैं बधाई देता हूं।"
हमारी व्यापक वैश्विक सामरिक साझेदारी दोनों देशों के लोगों के बीच गहरे सहयोग, साझी अर्थव्यवस्थाओं, और मानवीय गरिमा के प्रति हमारी साझा प्रतिबद्धता की नींव पर बनी है।"
उन्होंने आगे कहा, पर्यावरण, स्वच्छ ऊर्जा और अंतरिक्ष तकनीक पर भारत और अमेरिका का द्विपक्षीय सहयोग इतिहास के सबसे मजबूत दौर में है। मैं उन सभी लोगों को शुभकामनाएं देता हूं जो भारत, अमेरिका और पूरी दुनिया में इस दिन को धूमधाम से मना रहे हैं।
बता दें, स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लाल किले पर झंडा रोहण किया साथ ही इस ऐतिहासिक प्राचीर से लगातार 11वीं बार देशवासियों को संबोधित किया।
प्रधानमंत्री का लाल किले की प्राचीर से दिया यह अब तक का सबसे लंबा भाषण है। प्रधानमंत्री का यह भाषण 97 मिनटों तक चला।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   15 Aug 2024 1:59 PM IST