अपराध: बेंगलुरु में एक लक्जरी होटल को बम से उड़ाने की धमकी, हाई अलर्ट जारी
बेंगलुरु, 23 मई (आईएएनएस)। बेंगलुरु की इलेक्ट्रॉनिक्स सिटी में कई आईटी कंपनियों वाले टेक्नोलॉजी पार्क से सटे टेक कॉरिडोर के मध्य में स्थित एक लक्जरी होटल को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। यह धमकी ईमेल के जरिए दी गई। इसके बाद अधिकारियों ने हाई अलर्ट जारी कर दिया है।
पुलिस सूत्रों के मुताबिक, ईमेल में दावा किया गया कि बम तड़के लगभग दो बजे फट जाएगा। होटल स्टाफ ने गुरुवार सुबह जब आधिकारिक ईमेल अकाउंट खोला तब धमकी भरे ईमेल का पता चला।
इसके तुरंत बाद होटल कर्मचारियों ने इलेक्ट्रॉनिक्स सिटी थाने को ईमेल के बारे में सूचना दी। पुलिस बम निरोधक और खोजी दस्तों के साथ मौके पर पहुंची। होटल की गहन तलाशी ली गई, लेकिन कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला। पुलिस ने पुष्टि की कि यह एक झूठी धमकी थी।
हालांकि, पुलिस विभाग ने इस धमकी को गंभीरता से लिया है और जांच शुरू की है।
ज्ञात हो कि हाल ही में बेंगलुरु के प्रतिष्ठित स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी दी गई थी। इससे अभिभावकों और अधिकारियों के बीच चिंता बढ़ गई थी।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   23 May 2024 1:41 PM IST