व्यापार: भारतीय शेयर बाजार पर बुलिश हुए विदेशी निवेशक, किया 9,000 करोड़ रुपये का निवेश
मुंबई, 19 जून (आईएएनएस)। केंद्र में स्थिर सरकार बनने के बाद विदेशी निवेशक एक बार फिर से भारतीय शेयर बाजार पर बुलिश हो गए हैं और पिछले कुछ कारोबारी सत्रों से शेयर बाजार में लगातार खरीदारी कर रहे हैं।
एक्सचेंज पर मौजूद डेटा के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) की ओर से 7 जून से लेकर 18 जून तक के कारोबारी सत्र में 8,989 करोड़ रुपये का निवेश किया गया है।
एफआईआई द्वारा 7 जून को 4,391 करोड़ रुपये, 10 जून को 2,572 करोड़ रुपये, 12 जून को 426 करोड़ रुपये, 14 जून को 2,175 करोड़ रुपये और 18 जून को 2,569 करोड़ रुपये का निवेश किया गया था।
इस दौरान केवल 11 जून और 13 जून के कारोबारी सत्र में ही एफआईआई द्वारा क्रमश: 111 करोड़ रुपये और 3,033 करोड़ रुपये की बिकवाली की गई है। एफआईआई की ओर से भारतीय बाजारों में पिछले कुछ महीने से लगातार बिकवाली की जा रही है।
इस वर्ष अब तक 26,428 करोड़ रुपये विदेशी निवेशकों की ओर से बाजार से निकाले जा चुके हैं। विदेशी निवेशक इक्विटी मार्केट में तो बिकवाली कर रहे हैं, लेकिन भारतीय बॉन्ड मार्केट में जमकर खरीदारी कर रहे हैं।
पिछले वर्ष सितंबर से लेकर अब तक ग्लोबल फंड्स ने 83,000 करोड़ रुपये से ज्यादा का निवेश भारतीय बॉन्ड मार्केट में किया है। विदेशी निवेशकों की ओर से डेट मार्केट में खरीदारी की वजह भारतीय बॉन्ड का ग्लोबल इंडेक्स में शामिल किया जाना है, जिससे बड़ा इनफ्लो भारतीय बॉन्ड्स में आ सकता है।
जेपी मॉर्गन की घोषणा के मुताबिक, भारतीय बॉन्ड्स को उभरते हुए बाजारों की बॉन्ड इंडेक्स में 28 जून से शामिल किया जाना है।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   19 Jun 2024 1:00 PM IST