Breaking News: आज की बड़ी खबरें 02 जून 2025 हिंदी न्यूज लाइव

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। देश दुनिया में आज क्या घटा खास। जानिए दिनभर की तमाम बड़ी खबरें।
Live Updates
- 2 Jun 2025 9:16 PM IST
ड्रैगन बोट फेस्टिवल की छुट्टियों में बॉक्स ऑफिस की कमाई अधिक
नेटवर्क प्लेटफॉर्म डेटा के अनुसार, 2 जून के दोपहर बाद 12 बजकर 47 मिनट तक चीन के पारंपरिक ड्रैगन बोट फेस्टिवल की छुट्टियों में बॉक्स ऑफिस की कमाई 40 करोड़ युआन से अधिक रही, जो पिछले साल की इसी अवधि से काफी ज्यादा है। चीन की एनिमेटेड फिल्म प्रेम की अंतहीन यात्रा व साहसिक द्वीप और जापानी एनिमेटेड फिल्म डोरेमोन : नोबिता की पेंटिंग एडवेंचर आदि फिल्मों पर वयस्कों और बच्चों का ध्यान आकर्षित हुआ।
- 2 Jun 2025 7:30 PM IST
पाकिस्तान कल्याण, विकास के बजाए आतंकवाद में इस्तेमाल कर रहा धन - सतनाम सिंह संधू
भाजपा सांसद बैजयंत पांडा के नेतृत्व में सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल में शामिल राज्यसभा सांसद सतनाम सिंह संधू ने कहा, "पाकिस्तान को कल्याण, विकास के लिए जो धन मिल रहा है, उसका इस्तेमाल वह आतंकवाद के लिए कर रहा है। हमने उसे FATF की ग्रे लिस्ट में डालने की बात की है, लेकिन इसके अलावा वह इस उद्देश्य के लिए बड़ी मात्रा में ड्रग मनी का भी इस्तेमाल करता है। हमने कहा है कि देशों को इस बात पर भारत का समर्थन करना चाहिए कि जब पाकिस्तान को ग्रे लिस्ट में डाला जाएगा, तो उसे एक-एक पैसे का हिसाब देना होगा।"
- 2 Jun 2025 7:15 PM IST
'क्या देशभक्त होना इतना मुश्किल है' सलमान खुर्शीद की तल्ख टिप्पणी से कांग्रेस में भूचाल तय
कांग्रेस सांसद शशि थरूर के बाद वरिष्ठ नेता सलमान खुर्शीद पार्टी के लिए 'सिरदर्द' बनते दिख रहे हैं। वे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार की आतंकवाद पर नई नीति की प्रशंसा कर रहे हैं और सर्जिकल स्ट्राइक तथा अनुच्छेद 370 हटाने के मुद्दों पर पार्टी लाइन का 'विरोध' करते नजर आ रहे हैं।
- 2 Jun 2025 6:54 PM IST
गिद्ध से टकराया इंडिगो का विमान, रांची के बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पर आपात लैंडिंग
रांची के बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पर सोमवार को इंडिगो के एक विमान की गिद्ध से टक्कर के बाद आपात लैंडिंग करानी पड़ी। पटना से कोलकाता वाया रांची की यह फ्लाइट जिस वक्त पक्षी से टकराई, उस वक्त वह करीब तीन से चार हजार फीट की ऊंचाई पर थी। टक्कर के बाद विमान करीब 40 मिनट तक हवा में रहा। पायलट ने सतर्कता दिखाते हुए प्लेन की रांची के बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पर सुरक्षित तरीके से लैंडिंग कराई।
- 2 Jun 2025 6:41 PM IST
अगर मायावती का पोस्ट मेरे लिए हुआ तो समाज में बहुत गुस्सा पैदा होगा - चंद्रशेखर
बहुजन समाज पार्टी की सुप्रीमो और उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती के हालिया सोशल मीडिया पोस्ट को लेकर आजाद समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं नगीना सांसद चंद्रशेखर आजाद ने सोमवार को अपनी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि अगर मायावती का पोस्ट उनके बारे में है, तो समाज में बहुत गुस्सा पैदा होगा।
- 2 Jun 2025 6:13 PM IST
कार्यवाहक DGP राजीव कृष्ण बोले, हर कीमत पर कानून का शासन कायम करेंगे
उत्तर प्रदेश के पुलिस महानिदेशक के पद संभालने के बाद राजीव कृष्णा नेसोमवार को मीडिया से अपनी वरीयता को शेयर किया। उन्होंने कहा कि कानून और व्यवस्था को बिगाड़ने की कोशिश करने वाले किसी भी व्यक्ति के प्रति बिल्कुल भी सहनशीलता नहीं बरती जाएगी। हम हर कीमत पर कानून के शासन को बनाए रखेंगे, राज्य के हर हिस्से में शांति व्यवस्था सुनिश्चित करेंगे।
- 2 Jun 2025 6:00 PM IST
तेजप्रताप मामले पर तेजस्वी यादव बोले, पार्टी और बिहार की भलाई के लिए फैसला
राजद नेता और पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने बिहार की मौजूदा एनडीए सरकार पर जोरदार हमला बोला है। साथ ही तेज प्रताप यादव के ‘जयचंद’ वाले ट्वीट पर उन्होंने प्रतिक्रिया देते हुए कहा, यह फैसला पार्टी और बिहार की भलाई को ध्यान में रखते हुए लिया गया है। मैं किसी की निजी जिंदगी पर टिप्पणी नहीं करूंगा।
- 2 Jun 2025 5:46 PM IST
तेजप्रताप मामले पर तेजस्वी ने कहा, राष्ट्रीय अध्यक्ष का फैसला सर्वोपरि
राजद नेता और पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव कोलकाता दौरे के बाद पटना पहुंचे। इस दौरान उन्होंने पार्टी के अंदरुनी विवाद पर भी सफाई दी। तेज प्रताप यादव के ‘जयचंद’ वाले ट्वीट पर उन्होंने प्रतिक्रिया देते हुए कहा, 'राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव का निर्णय ही सर्वोपरि है।
- 2 Jun 2025 5:16 PM IST
दिल्ली पुलिस का हेड कांस्टेबल खुर्शीद निकला चोर
दिल्ली एटीएस मालखाने में हुई चोरी का आरोपी कोई और नहीं बल्कि दिल्ली पुलिस के हेड कांस्टेबल खुर्शीद पर चोरी का आरोप है। पुलिस ने आरोपी को अरेस्ट कर लिया है। अब पुलिस यह जांचने में जुटी है कि क्या आरोपी इससे पहले भी ऐसी चोरियों में शामिल रहा है।
- 2 Jun 2025 5:09 PM IST
बहुजनों की एकता व बीएसपी को किया जा रहा है कमजोर- मायावती
बीएसपी चीफ मायावती ने कहा कांग्रेस, भाजपा व सपा आदि पार्टियों के सहारे व इशारे पर चलकर बहुजनों की एकता व बीएसपी को कमजोर करने वाले बरसाती मेंढकों की तरह के संगठन व दलों के नेता चाहे निजी स्वार्थ में विधायक, सांसद व मंत्री क्यों ना बन जाएं इनसे समाज का कुछ भला होने वाला नहीं। लोग सावधान रहें।
Created On :   2 Jun 2025 8:00 AM IST












