Breaking News: आज की बड़ी खबरें 02 मई 2025 हिंदी न्यूज लाइव

आज की बड़ी खबरें 02 मई 2025 हिंदी न्यूज लाइव
02 मई 2025 दैनिक भास्कर में आज की ताजा बड़ी खबरें, दुनिया, देश, राजनीति, खेल, मनोरंजन, व्यापार, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, जुर्म, जीवन शैली एवं राशिफल की हिंदी न्यूज़ पढ़ें

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। देश दुनिया में आज क्या घटा खास। जानिए दिनभर की तमाम बड़ी खबरें।

Live Updates

  • 2 May 2025 8:25 PM IST

    IPL 2025 - 10 ओवरों में GT का स्कोर

    आईपीएल 2025 के 51वें मुकाबले में गुजरात टाइटंस पहले बल्लेबाजी कर रही है। गुजरात की पारी में 10 ओवरों का खेल समाप्त हो चुका है। इस वक्त तक टीम ने 1 विकेट के नुकसान पर 120 रन बना लिए हैं। मैच में टीम को पहला झटका सातवें ओवर की आखिरी गेंद पर सलामी बल्लेबाज साई सुदर्शन के विकेट के तौर पर लगा था। हालांकि, इसके बावजूद कप्तान शुभमन गिल की अर्धशतक के बदौलत टीम ने 10 ओवरों में ये स्कोर खड़ा किया। बता दें, 10वें ओवर की चौथी गेंद पर गिल ने अपनी फिफ्टी पूरी की थी। 

  • 2 May 2025 8:04 PM IST

    IPL 2025 - खत्म हुआ GT के पारी का पॉवर प्ले

    आईपीएल 2025 के 51वें मुकाबले में गुजरात टाइटंस टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी। अपने घरेलू मैदान पर गुजरात टाइटंस ने 6 ओवर बल्लेबाजी कर ली है। मुकाबले में पॉवर प्ले समाप्त हो चुका है। इस वक्त तक टीम ने बिना कोई विकेट गंवाए 82 रन बना लिए हैं। कप्तान शुभमन गिल और सलामी बल्लेबाज साई सुदर्शन की जोड़ी ने टीम को काफी दमदार शुरुआत दिलाई है। 

  • 2 May 2025 7:40 PM IST

    IPL 2025 - GT को मिली अच्छी शुरुआत

    आईपीएल 2025 के 51वें मैच में सनराइजर्स हैदराबाद और गुजरात टाइटंस आमने-सामने हैं। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम पर खेले जा रहे इस मैच में टॉस हारने के बाद गुजरात टाइटंस पहले बल्लेबाजी करने मैदान में उतरी है। टीम ने 2 ओवरों में बिना किसी नुकसान के 16 रन बनाए हैं। टीम को साई सुदर्शन और कप्तान शुभमन गिली की सलामी जोड़ी ने अच्छी शुरुआत दिलाई है।

  • 2 May 2025 7:20 PM IST

    अनिल कपुर की मां का हुआ निधन, 90 वर्ष की आयु में ली अंतिम सांस

    मशहूर बॉलीवुड अभिनेता अनिल कपूर, फिल्म निर्माता बोनी कपूर और अभिनेता संजय कपूर की मां निर्मल कपूर का 2 मई को उम्र संबंधी समस्याओं के कारण 90 वर्ष की आयु में निधन हो गया। बता दें, उन्होंने बीते सितंबर 2024 में अपना 90वां जन्मदिन मनाया था। उनके निधन के बाद पूरे कपूर खानदान में मातम छाया हुआ है।

  • 2 May 2025 7:15 PM IST

    IPL 2025 - दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन

    सनराइजर्स हैदराबाद

    अभिषेक शर्मा, इशान किशन, नितीश कुमार रेड्डी, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), अनिकेत वर्मा, कामिंडु मेंडिस, पैट कमिंस (कप्तान), हर्षल पटेल, जयदेव उनादकट, जीशान अंसारी, मोहम्मद शमी।

    गुजरात टाइटंस

    शुबमन गिल (कप्तान), बी साई सुदर्शन, जोस बटलर (विकेटकीपर), शाहरुख खान, वाशिंगटन सुंदर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, मोहम्मद सिराज, गेराल्ड कोएत्जी, रविश्रीनिवासन साई किशोर, प्रिसिध कृष्णा।

  • 2 May 2025 7:04 PM IST

    IPL 2025 - SRH ने जीता टॉस, पहले करेगी गेंदबाजी

    आईपीएल 2025 के 51वें मैच में सनराइजर्स हैदराबाद और गुजरात टाइटंस आमने-सामने हैं। शुक्रवार को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम पर खेले जा रहे मुकाबले में सनराइजर्स ने टॉस जीत लिया है। टॉस जीतने के बाद टीम के कप्तान पैट कमिंस ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। 

  • 2 May 2025 6:15 PM IST

    झारखंड हाईकोर्ट ने बायो मेडिकल वेस्ट के निपटारे पर रिपोर्ट दाखिल न करने पर जताई नाराजगी

    झारखंड हाईकोर्ट ने राज्य के अस्पतालों, नर्सिंग होम और क्लीनिक से निकलने वाले बायो मेडिकल वेस्ट के निस्तारण के बारे में जिलों से रिपोर्ट नहीं दाखिल किए जाने पर गहरी नाराजगी जाहिर की है। चीफ जस्टिस एमएस रामचंद्र राव की अध्यक्षता वाली बेंच ने शुक्रवार को इससे संबंधित जनहित याचिका पर सुनवाई के दौरान मौखिक टिप्पणी करते हुए कहा कि जनस्वास्थ्य से संबंधित संवेदनशील विषय पर विभिन्न जिलों के प्रशासन की ओर से दो माह बाद भी जवाब नहीं आने से पता चलता है कि इस पर सरकारी तंत्र गंभीर नहीं है।

  • 2 May 2025 5:31 PM IST

    गंगा एक्सप्रेसवे पर फाइटर जेट्स ने किया 'टच एंड गो' रिहर्सल, दिखाई अपनी ताकत

    उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर जिले के जलालाबाद में गंगा एक्सप्रेसवे पर बनी एयर स्ट्रिप पर शुक्रवार को भारतीय वायुसेना की ताकत देखने को मिली। इस आधुनिक एयर स्ट्रिप की लंबाई तीन किलोमीटर है। इस पर भारतीय वायुसेना के राफेल, मिराज, जगुआर जैसे एडवांस फाइटर जेट्स ने दिन में 'टच एंड गो' रिहर्सल करके अपनी शक्ति और कौशल का प्रदर्शन किया। यह भी बताया गया है कि भारतीय वायुसेना के लड़ाकू विमान रात में भी इस क्रम को दोहराएंगे।

  • 2 May 2025 5:24 PM IST

    बलूचिस्तान में लोगों की हत्याएं पाकिस्तानी मानवाधिकार रिकॉर्ड के सबसे काले अध्यायों में से एक - असम सीएम

    असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने शुक्रवार को कहा कि बलूचिस्तान में वर्षों से हो रही न्यायेतर हत्याएं पाकिस्तान के मानवाधिकार रिकॉर्ड का सबसे काला अध्याय बनी हुई हैं।

  • 2 May 2025 5:11 PM IST

    22 वर्षों में पहली बार एनएसई में स्वामित्व को लेकर डीआईआई ने एफपीआई को छोड़ा पीछे

    दो दशकों से अधिक समय में पहली बार, घरेलू संस्थागत निवेशकों (डीआईआई) ने नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) पर लिस्टेड कंपनियों में स्वामित्व को लेकर विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (एफपीआई) को पीछे छोड़ दिया है। यह जानकारी शुक्रवार को आई एक नई रिपोर्ट में दी गई।

Created On :   2 May 2025 8:00 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story