Breaking News: आज की बड़ी खबरें 07 मई 2025 हिंदी न्यूज लाइव

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। देश दुनिया में आज क्या घटा खास। जानिए दिनभर की तमाम बड़ी खबरें।
Live Updates
- 7 May 2025 5:15 PM IST
लखनऊ बेमौसम बारिश को अवसर बना सकते हैं किसान, नमी में करें इस फसल की बोआई
बेमौसम बारिश से हो रही क्षति की भरपाई के लिए किसान मौजूदा नमी का लाभ लेते हुए ढैंचे की फसल ले सकते हैं। इसका लाभ उन्हें रबी की आगामी फसलों में बढ़ी हुई उपज के रूप में मिलेगा। कृषि विभाग भी किसानों को मंडलीय खरीफ गोष्ठियों में इस बाबत लगातार जागरूक कर रहा है। विभाग के बीज विक्रय केंद्रों पर 50 फीसदी अनुदान पर इसका बीज भी उपलब्ध है।
- 7 May 2025 5:03 PM IST
'ऑपरेशन सिंदूर' पर बोलीं हेमा मालिनी - पहलगाम में निर्दोषों की नृशंस हत्या का बदला लिया गया
अभिनेत्री और भाजपा सांसद हेमा मालिनी ने 'ऑपरेशन सिंदूर' की सफलतापूर्वक कार्रवाई के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भारतीय सशस्त्र बलों की सराहना की है। उन्होंने कहा कि यह हाल ही में हुए पहलगाम आतंकी हमले का एक मजबूत योजनाबद्ध जवाब था। सरकार की सख्त प्रतिक्रिया ने पीड़ितों को न्याय दिलाया है।
- 7 May 2025 4:37 PM IST
योगी सरकार की बड़ी पहल, धार्मिक के साथ ही यूपी को ईको टूरिज्म का हब बनाने में जुटी
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश का पर्यटन सेक्टर पिछले कुछ वर्षों में अभूतपूर्व वृद्धि का साक्षी रहा है। धार्मिक पर्यटन के क्षेत्र में अयोध्या, काशी और मथुरा जैसे स्थल देश-विदेश के पर्यटकों को आकर्षित कर रहे हैं। रामायण सर्किट, कृष्ण-ब्रज सर्किट, बौद्ध सर्किट, शक्तिपीठ सर्किट, सूफी-कबीर सर्किट और जैन सर्किट जैसी परियोजनाओं ने धार्मिक पर्यटन को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाया है।
- 7 May 2025 4:31 PM IST
इंटर मिलान रोमांचक मुकाबले में बार्सिलोना को हराकर चैंपियंस लीग के फाइनल में
इंटर मिलान ने मंगलवार को बार्सिलोना पर सैन सिरो में सेमीफाइनल के दूसरे चरण में अतिरिक्त समय में 4-3 की नाटकीय जीत के बाद यूईएफए चैंपियंस लीग के फाइनल में प्रवेश किया। इंटर मिलान ने 7-6 के कुल स्कोर से जीत हासिल की। सिन्हुआ ने बताया कि सात बार के फाइनलिस्ट, जो आखिरी बार 2023 में खिताबी मुकाबले में पहुंचे थे, 31 मई को म्यूनिख के एलियांज एरिना में फाइनल में आर्सेनल या पेरिस सेंट-जर्मेन का सामना करके अपना चौथा यूरोपीय खिताब हासिल करने की कोशिश करेंगे।
- 7 May 2025 4:10 PM IST
केंद्र सरकार ने जम्मू समेत 5 नए आईआईटी के विस्तार को दी मंजूरी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में केंद्रीय मंत्रिमंडल ने बुधवार को जम्मू-कश्मीर (आईआईटी जम्मू) ,आंध्र प्रदेश (आईआईटी तिरुपति), केरल (आईआईटी पलक्कड़), छत्तीसगढ़ (आईआईटी भिलाई) और कर्नाटक (आईआईटी धारवाड़) राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों में स्थापित पांच नए आईआईटी की शैक्षणिक और अवसंरचना क्षमता (चरण-बी निर्माण) के विस्तार को मंजूरी दे दी। इसकी कुल लागत 11,828.79 करोड़ रुपए होगी।
- 7 May 2025 4:00 PM IST
‘ऑपरेशन सिंदूर’ की सफलता पर गदगद रवीना-शेखर समेत अन्य सेलेब्स, बोले- ‘आतंक के लिए कोई जगह नहीं’
जम्मू के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के करीब 2 हफ्ते बाद भारत ने पाकिस्तान को मजा चखाते हुए 9 ठिकानों पर बुधवार को हमला किया। भारतीय सेना ने जवाबी कार्रवाई को ‘ऑपरेशन सिंदूर’ नाम दिया है। हमारी सेना के साहस को आम लोग ही नहीं बल्कि मनोरंजन जगत के सितारे भी नमन कर रहे हैं। ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की सफलता पर शेखर कपूर, रवीना टंडन, सुनील शेट्टी, रणदीप हुड्डा, सिद्धार्थ मल्होत्रा, मनीष पॉल, अमीषा पटेल, रोहित शेट्टी, संजय दत्त, जैकी भगनानी समेत अन्य सितारों की प्रतिक्रिया सामने आई है।
- 7 May 2025 3:55 PM IST
अगर भारत पीछे हटेगा तो हम भी तनाव खत्म कर देंगे पाकिस्तानी रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ
भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव को लेकर पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने कहा है कि अगर भारत अपने आक्रामक रुख से पीछे हटता है, तभी यह तनाव खत्म हो सकता है। यह बयान तब आया जब भारत ने "ऑपरेशन सिंदूर" चलाकर पाकिस्तान और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (पीओके) में नौ जगहों पर हवाई हमले किए। भारत का कहना है कि ये हमले आतंकवादी ठिकानों पर किए गए थे। इसके जवाब में पाकिस्तान ने भी नियंत्रण रेखा (एलओसी) के पास जवाबी कार्रवाई का दावा किया है।
- 7 May 2025 3:38 PM IST
ऑपरेशन सिंदूर में मारा गया लश्कर का बड़ा आतंकी
भारत के ऑपरेशन सिंदूर में आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा का एचवीटी मुदस्सिर मारा गया, मुरीदके में मरकज तैयबा पर भारतीय सेना ने मिसाइल अटैक किया था
- 7 May 2025 3:17 PM IST
ऑपरेशन सिंदूर में मारा गया हिजबुल आतंकी कारी मोहम्मद इकबाल
भारत के ऑपरेशन सिंदूर में हिजबुल मुजाहिदीन का आतंकी कारी मोहम्मद इकबाल मारा गया, वह कोटली आतंकी बेस कैंप में छिपा था
- 7 May 2025 2:58 PM IST
पाकिस्तानी सेना ने मांगी जवाबी कार्रवाई की इजाजत
भारत की जवाबी कार्रवाई से पाकिस्तान बौखला गया है, पाक सेना ने प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ से छूट मांगी है, वे भारत के खिलाफ कार्रवाई करना चाहते हैं
Created On :   7 May 2025 8:03 AM IST