Breaking News: आज की बड़ी खबरें 12 सितंबर 2025 हिंदी न्यूज लाइव

आज की बड़ी खबरें 12 सितंबर 2025 हिंदी न्यूज लाइव
12 सितंबर 2025 दैनिक भास्कर में आज की ताज़ा बड़ी खबरें, दुनिया, देश, राजनीति, खेल, मनोरंजन, व्यापार, प्रौद्योगिकी, शिक्षा, जुर्म, जीवन शैली एवं राशिफल की हिंदी न्यूज़ पढ़ें

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। देश दुनिया में आज क्या घटा खास। जानिए दिनभर की तमाम बड़ी खबरें।

Live Updates

  • 12 Sept 2025 4:22 PM IST

    भारतीय शेयर बाजार लगातार आठवें दिन तेजी के साथ बंद, सेंसेक्स 355 अंक उछला

    भारतीय शेयर बाजार शुक्रवार के कारोबारी सत्र में लगातार आंठवें दिन तेजी के साथ बंद हुआ। बाजार में चौतरफा खरीदारी देखी गई। सेंसेक्स 355.97 अंक या 0.44 प्रतिशत की बढ़त के साथ 81,904.70 और निफ्टी 108.50 अंक या 0.43 प्रतिशत की मजबूती के साथ 25,114 पर था।

  • 12 Sept 2025 4:00 PM IST

    उपराष्ट्रपति के शपथ ग्रहण से राहुल की अनुपस्थिति पर तारिक अनवर की सफाई, कहा- पहले से तय था कार्यक्रम

    कांग्रेस सांसद तारिक अनवर ने लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी की उपराष्ट्रपति सीपी राधाकृष्णन के शपथ ग्रहण समारोह में गैरमौजूदगी को लेकर सफाई दी। तारिक अनवर ने राहुल गांधी का बचाव करते हुए कहा कि उनका कार्यक्रम पहले से तय था, इसलिए वे उपराष्ट्रपति के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल नहीं हो सके। कांग्रेस सांसद तारिक अनवर ने आईएएनएस से बातचीत में कहा, "यह कोई मुद्दा नहीं है। राहुल गांधी का शेड्यूल पहले से तय था, जिसके कारण वे उपराष्ट्रपति के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल नहीं हो सके। हमारी ओर से कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे मौजूद थे। एक तरह से उन्होंने इस आयोजन में कांग्रेस का प्रतिनिधित्व किया।"

  • 12 Sept 2025 3:49 PM IST

    ‘कांग्रेस ने सारी मर्यादाएं पार की’, एआई वीडियो पर मंत्री नितिन नबीन ने दी प्रतिक्रिया

    बिहार के दरभंगा जिले में कांग्रेस की 'वोटर अधिकार यात्रा' के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणियों का मामला अभी ठंडा भी नहीं हुआ था कि अब कांग्रेस द्वारा जारी एक एआई जनरेटेड वीडियो ने राजनीतिक विवाद बढ़ा दिया है। इस घटना ने बिहार की सियासत को और गरमा दिया है, जहां भाजपा और उसके सहयोगी दलों ने कांग्रेस के खिलाफ सख्त रुख अपनाया हुआ है। आईएएनएस से बातचीत के दौरान मंत्री नितीन नबीन ने कहा कि कांग्रेस पार्टी महिलाओं का सम्मान नहीं करती है। कांग्रेस ने इस वीडियो के जरिए राजनीति की सारी मर्यादाएं तोड़ दीं। उन्होंने इसे नीच और शर्मनाक करार देते हुए चेतावनी दी कि ऐसी हरकतें बिहार की जनता को नाराज कर रही हैं और अगर कांग्रेस ने मर्यादा लांघना जारी रखा, तो जनता उन्हें बिहार की सड़कों पर चलना मुश्किल कर सकती है।

  • 12 Sept 2025 3:31 PM IST

    दिल्ली के बाद बॉम्बे हाईकोर्ट को बम से उड़ाने की मिली धमकी

    दिल्ली हाईकोर्ट के बाद बॉम्बे हाईकोर्ट को भी बम से उड़ाने की धमकी दी गई है, जिसके बाद सभी पीठों को सुनवाई रोककर अदालत परिसर खाली करना पड़ा। तुरंत एक बम निरोधक दल को मौके पर बुलाया गया। हालांकि, प्रारंभिक जानकारी से पता चलता है कि यह सिर्फ फर्जी कॉल थी। हाईकोर्ट के एक कर्मचारी ने समाचार एजेंसी आईएएनएस से कहा कि पुलिसकर्मियों ने हम सभी को बाहर निकाला। अभी कोर्ट परिसर में बड़ी संख्या में पुलिसकर्मियों की तैनाती है। एक वकील ने कहा कि लगभग साढ़े 12 बजे तक सब कुछ सामान्य था। 10 मिनट बाद ही पूरे कोर्ट परिसर को खाली करने के निर्देश आए थे।

  • 12 Sept 2025 3:20 PM IST

    अनुष्का शेट्टी ने सोशल मीडिया से लिया ब्रेक, कहा, 'जल्द मिलेंगे प्यार और कहानियों के साथ'

    मशहूर अभिनेत्री अनुष्का शेट्टी ने शुक्रवार को सोशल मीडिया पर एक नोट पोस्ट किया, जिसमें उन्होंने बताया कि वह कुछ समय के लिए सोशल मीडिया से ब्रेक लेने जा रही हैं। अनुष्का ने इंस्टाग्राम पर एक लेटर पोस्ट किया, जिसमें उन्होंने लिखा, "ब्लू लाइट छोड़कर अब मोमबत्ती की रोशनी की ओर जा रही हूं। थोड़े समय के लिए सोशल मीडिया से दूर रहूंगी ताकि स्क्रॉलिंग की दुनिया से दूर रहूं और वहां जा सकूं, जहां से हम सबने शुरुआत की थी। दुनिया से फिर से जुड़ने और अपने काम पर ध्यान देने के लिए, जल्द ही आप सबसे फिर मिलूंगी, ढेर सारी कहानियों और प्यार के साथ। हमेशा के लिए मुस्कुराते रहिए। प्यार, अनुष्का शेट्टी।" अभिनेत्री ने इसे कैप्शन दिया, "प्यार जो कभी खत्म न हो।

  • 12 Sept 2025 3:12 PM IST

    दलीप ट्रॉफी फाइनल कप्तान रजत पाटीदार का शतक, मजबूत स्थिति में सेंट्रल जोन

    सेंट्रल जोन के कप्तान रजत पाटीदार ने दलीप ट्रॉफी के फाइनल मुकाबले में शतक जड़ते हुए टीम को मजबूत स्थिति में ला दिया है। यश राठौड़ के साथ शानदार साझेदारी करते हुए उन्होंने टीम को मजबूत स्थिति में ला दिया है। रजत पाटीदार 115 गेंदों में 101 रन बनाकर आउट हुए। उन्होंने इस पारी में दो छक्के और 12 चौके लगाए। बीसीसीआई सेंटर ऑफ एक्सीलेंस ग्राउंड पर जारी इस खिताबी मुकाबले में टॉस हारकर बल्लेबाजी के लिए उतरी साउथ जोन की टीम महज 149 रन पर सिमट गई। इस टीम को 27 के स्कोर पर मोहित काले (9) के रूप में पहला झटका लगा। इसके बाद टीम के लिए संभलना मुश्किल हो गया।

  • 12 Sept 2025 3:00 PM IST

    सोहा अली खान के पॉडकास्ट में स्मृति ईरानी ने गिनाए सेलिब्रिटी होने के नुकसान

    अभिनेत्री सोहा अली खान ने अगस्त में ही अपने नए पॉडकास्ट शो ‘ऑल अबाउट हर’ की शुरुआत की थी। इसका तीसरा एपिसोड जल्द ही आने वाला है। इसमें पूर्व केंद्रीय मंत्री और अभिनेत्री स्मृति ईरानी बतौर गेस्ट शामिल होंगी। इसका एक प्रोमो वीडियो शेयर किया गया है। इसमें स्मृति ईरानी ने सेलिब्रिटी होने के नुकसान गिनाए हैं। साथ ही अपने राजनीतिक करियर से जुड़े कुछ खुलासे भी शो में किए। पॉडकास्ट में सोहा अली खान ने स्मृति ईरानी से पूछा कि क्या एक पहचाना हुआ चेहरा होना, उनके लिए फायदेमंद है या नुकसानदायक। इस पर स्मृति ने कहा, "नुकसानदायक। क्योंकि हर कोई यही मानता था कि अभिनेता राजनीति को अपने करियर के आखिरी पड़ाव पर किया जाने वाला काम मानते हैं, न कि कोई ऐसा काम जिसे उन्होंने शुरू से ही गंभीरता से अपनाया हो। अधिकतर अभिनेता अपनी लोकप्रियता के कारण राजनीति में आते हैं और फिर राज्यसभा सदस्य बन जाते हैं। मैं उनमें से नहीं थी।"

  • 12 Sept 2025 2:55 PM IST

    सूने घर का ताला तोड़ चोरी करने वाले 2 चोर गिरफ्तार

    मंडी विभाग की टीम ने कुरई के पास मेटेवानी में बिना मंडी अनुज्ञा शुल्क के सोयाबीन परिवहन को लेकर कार्रवाई की है। टीम ने सोयाबीन से भरा ट्रक जब्त किया है। इस संबंध में विभाग से मिली जानकारी के अनुसार छतरपुर से नागपुर सोयाबीन लेकर जा रहे ट्रक क्रमांक एमएच 49 टी 1184 की जांच की गई।

  • 12 Sept 2025 2:45 PM IST

    किश्त जमा करने की बात पर पिता-पुत्र ने मिलकर पीटा

    लखनवाड़ा थाना अंतर्गत गुंदरई गांव में पिता व पुत्र ने मिलकर गांव के दो सगे भाईयों के साथ मारपीट कर दी। पुलिस ने बताया कि राकेश सनोडिय़ा फाइनेंस का काम करता है। गांव के पवन सनोडिय़ा ने तीन साल पहले कपड़े की दुकान खोलने के लिए निजी बैंक से दस लाख का लोन लिया था।

  • 12 Sept 2025 2:35 PM IST

    एक पखवाड़े बाद खुलेंगे पार्क के गेट, महंगी होगी सफारी

    नए पर्यटक सीजन की शुरुआत एक पखवाड़े बाद हो जाएगी। पेंच टाइगर रिजर्व के कोर एरिया में सफारी के लिए तीनों गेट पर्यटकों के लिए खुल जाएंगे। नए सीजन को लेकर पार्क प्रबंधन भी तैयारियों में जुट गया है। अब पर्यटकों को सफारी के लिए अधिक पैसे देेने पड़ेेंगे।

Created On :   12 Sept 2025 8:03 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story