Breaking News: आज की बड़ी खबरें 15 अक्टूबर 2025 हिंदी न्यूज लाइव

आज की बड़ी खबरें 15 अक्टूबर 2025 हिंदी न्यूज लाइव

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। देश दुनिया में आज क्या घटा खास। जानिए दिनभर की तमाम बड़ी खबरें।

Live Updates

  • 15 Oct 2025 12:36 PM IST

    एनडीए में कोई फूट नहीं, नीतीश कुमार शुरू करेंगे प्रचार अभियान संजय झा

    जनता दल यूनाइटेड (जदयू) के प्रवक्ता संजय झा ने बुधवार को बताया कि दोपहर तक हमारी पार्टी की तरफ से उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी जाएगी। इसके अलावा, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी कल से चुनाव प्रचार अभियान की शुरुआत करेंगे। हमारा कार्यक्रम सबसे पहले दरभंगा और समस्तीपुर में शुरू होगा, जहां पर हम जनता को अपनी सरकार की उपलब्धियों से अवगत कराएंगे। उन्होंने समाचार एजेंसी आईएएनएस से बातचीत में उन सभी तर्कों को सिरे से खारिज कर दिया, जिसमें यह कहा जा रहा है कि एनडीए में फूट है। उन्होंने कहा कि एनडीए में कोई फूट नहीं है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में हम सब पूरी तरह से एकजुट हैं। कभी-कभी किसी विषय को लेकर कोई मतभेद रहता है, लेकिन हम उन मतभेदों को वार्ता के जरिए सुलझा सकते हैं।

  • 15 Oct 2025 11:56 AM IST

    मैं चुनाव नहीं लड़ रहा हूं-पीके

    जन सुराज संस्थापक प्रशांत किशोर ने कहा, "सभी पार्टी सदस्यों ने फैसला कर लिया है, हम सबने मिलकर फैसला किया है कि मुझे सभी उम्मीदवारों की जीत सुनिश्चित करने के काम पर ध्यान केंद्रित करना है, इसलिए मैं चुनाव नहीं लड़ रहा हूं।

  • 15 Oct 2025 11:52 AM IST

    जैसलमेर बस हादसे पर जिला कलेक्टर गौरव अग्रवाल ने परिजनों से अपील है कि संयम बनाकर रखें

    जैसलमेर बस हादसे पर जिला कलेक्टर गौरव अग्रवाल ने बताया ,यहां 19 शव और 16 घायल आए थे। DNA की पहचान के लिए प्रत्येक मृतक के 2 परिजनों के सैंपल लिए जा रहे हैं। अभी तक 9 लोगों ने सैंपल दिए हैं। घायलों का इलाज चल रहा है। परिजनों से अपील है कि संयम बनाकर रखें।

  • 15 Oct 2025 11:38 AM IST

    सुप्रीम कोर्ट ने दिवाली पर दिल्ली-NCR में ग्रीन पटाखे फोड़ने की अनुमति दी

    दिल्ली सरकार के मंत्री परवेश वर्मा ने सुप्रीम कोर्ट द्वारा दिवाली पर दिल्ली-NCR में ग्रीन पटाखे फोड़ने की अनुमति दिए जाने पर कहा, "मैं सभी दिल्लीवासियों को हार्दिक बधाई देता हूं कि आपने दिल्ली में एक अच्छी सरकार चुनी है और सरकार के प्रयास सफल हुए हैं।

  • 15 Oct 2025 11:16 AM IST

    गढ़चिरौली में 60 नक्सलियों ने किया आत्मसमर्पण

    महाराष्ट्र में नक्सल कमांडर मल्लोजुला वेणुगोपाल राव उर्फ ​​भूपति ने गढ़चिरौली पुलिस मुख्यालय में मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की मौजूदगी में आत्मसमर्पण कर दिया। आज लगभग 60 नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया है।

  • 15 Oct 2025 11:07 AM IST

    ASI संदीप की मौत केस-परिवार की मांग है कि उन्हें न्याय मिले, दुखद घटना है, हम परिजनों से बात कर रहे हैं एसडीएम

    SDM रोहतक आशीष कुमार ने ASI संदीप की मौत के मामले पर कहा, "दुखद घटना है। हम परिजनों से बात कर रहे हैं। परिवार की मांग है कि उन्हें न्याय मिले। सरकार और प्रशासन की तरफ से पहल जारी है। जल्द कार्रवाई होगी।

  • 15 Oct 2025 11:05 AM IST

    उपेंद्र कुशवाहा और केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय दिल्ली हवाई अड्डे पर पहुंचे

     RLM के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा और केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय दिल्ली हवाई अड्डे पर पहुंचे

  • 15 Oct 2025 10:49 AM IST

    अगर वे निरस्त्र नहीं करते हैं, तो हम उन्हें निरस्त्र कर देंगे, हमास को लेकर बोले ट्रंप

     अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने हमास के बारे में कहा,वे निरस्त्र करने जा रहे हैं क्योंकि उन्होंने कहा था कि वे निरस्त्र करेंगे और अगर वे निरस्त्र नहीं करते हैं, तो हम उन्हें निरस्त्र कर देंगे, यह जल्दी और शायद हिंसक तरीके से होगा। लेकिन वे निरस्त्र करेंगे। 

  • 15 Oct 2025 10:31 AM IST

    BRICS में शामिल होने वाले देशों पर ट्रंप लगाएंगे टैरिफ

    अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा, मैंने उन सभी से कहा जो BRICS में शामिल होना चाहते हैं, कोई बात नहीं, लेकिन हम आपके देश पर टैरिफ लगाएंगे। सब बाहर हो गए। वे सब BRICS से बाहर हो रहे हैं। BRICS डॉलर पर हमला था और मैंने कहा अगर आप यह खेल खेलना चाहते हैं, तो मैं अमेरिका में आने वाले आपके सभी उत्पादों पर टैरिफ लगा दूंगा। उन्होंने कहा, जैसा मैंने कहा, हम BRICS से बाहर हो रहे हैं , अब वे इस बारे में बात भी नहीं करते

  • 15 Oct 2025 10:16 AM IST

    पहले की सुनवाई में सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र सरकार व लेह प्रशासन से मांगा था जवाब

    इससे पहले की सुनवाई में टॉप कोर्ट ने केंद्र सरकार और अन्य प्राधिकारियों को नोटिस जारी जवाब मांगा। लेह प्रशासन ने वांगचुक की गिरफ्तारी को उचित कानूनी कार्रवाई बताया है, इसके पक्ष में उनकी ओर से उच्चतम न्यायालय में एक हलफनामा भी दायर किया है

Created On :   15 Oct 2025 8:12 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story