Breaking News: आज की बड़ी खबरें 16 जनवरी 2026 हिंदी न्यूज लाइव

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। देश दुनिया में आज क्या घटा खास। जानिए दिनभर की तमाम बड़ी खबरें।
Live Updates
- 16 Jan 2026 2:04 PM IST
कोर्स पूरा होगा तभी मिल सकेगा 100 फीसदी रिजल्ट
अब समय आ गया है जब सभी शिक्षक पढ़ाई पर विशेष फोकस करते हुए समय पर पाठ्यक्रम पूर्ण करें और शत-प्रतिशत परीक्षा परिणाम लाने का प्रयास करें। सभी छात्रों के स्तर में उन्नयन हो, बुनियादी साक्षरता एवं संख्या ज्ञान का विधिवत क्रियान्वन हो, सभी मॉनिटरिंगकर्ता अपने लक्ष्य अनुसार समस्त विद्यालयों की अकादमिक मॉनिटरिंग अनिवार्य रूप से करें।
- 16 Jan 2026 1:54 PM IST
पेयजल की मेन लाइन में छेद करके लिए जा रहे अवैध नल कनेक्शन
शहर में जगह-जगह मेन लाइन छेद करके अवैध नल कनेक्शन लिए गए हैं। इनकी वजह से ही मेन लाइनों में लीकेज हो गया है। लीकेज से नाले और नालियों का गंदा पानी मिलकर लोगों के घरों तक पहुंच रहा है। बताया गया है कि इस तरह के ज्यादातर अवैध कनेक्शन उन बस्तियों में हैं, जाे नालों के आसपास बसी हुई हैं।
- 16 Jan 2026 1:44 PM IST
मृत योजना की धीमी रफ्तार पर ठेकेदारों और अफसरों को फटकार
अमृत योजना फेज-1 और फेज-2 के अंतर्गत चल रहे जल प्रदाय और सीवर के कामों की धीमी रफ्तार पर गुरुवार को निगमायुक्त रामप्रकाश अहिरवार ने ठेकेदारों और अफसरों को जमकर फटकार लगाई। निगमायुक्त ने कहा कि काम में तेजी नहीं आई तो सख्त कार्रवाई की जाएगी।
- 16 Jan 2026 1:34 PM IST
आईसीआईसीआई लोम्बार्ड ने सर्जरी का क्लेम कर दिया रिजेक्ट
सालों पुरानी पॉलिसी होने के बाद भी बीमा कंपनी आम लोगों को अस्पताल में कैशलेस से इनकार कर रही है और बिल सबमिट करने पर अनेक प्रकार की खामियां निकालकर नो क्लेम किया जा रहा है। परेशान होकर बीमितों को बीमा लोकपाल के साथ ही कंज्यूमर कोर्ट में केस लगाना पड़ रहा है।
- 16 Jan 2026 1:26 PM IST
सर्वेे ऑफ इंडिया कार्यालय के बाहर सड़क किनारे सजी अवैध चौपाटी, पूरा क्षेत्र परेशान
विजय नगर के पॉश इलाके की गलियां और सड़कें इन दिन अस्थाई कब्जों की आगोश में हैं। अब इस क्षेत्र में हर तरफ अराजकता का माहौल नजर आ रहा है। सड़क और फुटपाथ पर सजे ठेलों-टपरों और काउंटरों के कारण पूरे क्षेत्र की ट्रैफिक व्यवस्था चौपट हो रही है, लेकिन जिम्मेदारों को इससे कोई लेना देना नहीं है।
- 16 Jan 2026 1:16 PM IST
मध्यप्रदेश में आज 16-जनवरी-2026 को डीजल की कीमत
मध्य प्रदेश में डीजल 92.77 रुपये की औसत कीमत पर बेचा जा रहा है। कल, 15 जनवरी 2026 से मध्य प्रदेश में कीमत में कोई बदलाव दर्ज नहीं किया गया। पिछले महीने 31 दिसंबर 2026 को मध्य प्रदेश में डीजल की कीमतें 92.77 रुपये प्रति लीटर की औसत कीमत पर बंद हुईं, जो महीने भर अपरिवर्तित रहीं।
- 16 Jan 2026 1:01 PM IST
मध्यप्रदेश में आज 16-जनवरी-2026 को पेट्रोल की कीमत
मध्य प्रदेश में पेट्रोल 107.45 रुपये की औसत कीमत पर बेचा जा रहा है। कल, 15 जनवरी 2026 से मध्य प्रदेश में कीमत में कोई बदलाव दर्ज नहीं किया गया। पिछले महीने 31 दिसंबर 2026 को मध्य प्रदेश में पेट्रोल की कीमतें 107.45 रुपये प्रति लीटर की औसत कीमत पर बंद हुईं, जो महीने भर अपरिवर्तित रहीं।
- 16 Jan 2026 12:53 PM IST
नोएडा ठंड और कोहरे के चलते स्कूल छुट्टी का आदेश देर से जारी, बच्चों-अभिभावकों को परेशानी
गौतमबुद्धनगर में ठंड और घने कोहरे के बीच जिला प्रशासन द्वारा 16 और 17 जनवरी को नर्सरी से लेकर कक्षा आठवीं तक के छात्रों के लिए अवकाश घोषित किए जाने का आदेश समय पर न पहुंच पाने को लेकर अभिभावकों में नाराजगी देखने को मिली।
- 16 Jan 2026 12:43 PM IST
इस बार का बजट 'विकसित बिहार' के सपनों को पूरा करने वाला है- दिलीप जायसवाल
बिहार में आगामी बजट सत्र और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की प्रस्तावित 'समृद्धि यात्रा' को लेकर सियासी गतिविधियां तेज हो गई हैं। इस बीच राज्य सरकार के मंत्रियों ने बजट के आकार, विकास की दिशा और जनता से सीधे संवाद को लेकर अपनी बात रखी।
- 16 Jan 2026 12:21 PM IST
ब्रिटेन की संसद में गूंजा बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों की हत्या का मुद्दा, बॉब ब्लैकमैन ने सरकार से पूछा सवाल
यूनाइटेड किंगडम कंजर्वेटिव पार्टी के नेता और सांसद बॉब ब्लैकमैन ने बांग्लादेश के मौजूदा खराब हालात पर गहरी चिंता जाहिर की है। यूनुस की अंतरिम सरकार में बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों के खिलाफ हिंसा में तेजी से बढ़ोतरी देखी गई है।
Created On :   16 Jan 2026 8:02 AM IST












