Breaking News: आज की बड़ी खबरें 16 सितंबर 2025 हिंदी न्यूज लाइव

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। देश दुनिया में आज क्या घटा खास। जानिए दिनभर की तमाम बड़ी खबरें।
Live Updates
- 16 Sept 2025 11:08 AM IST
जैविक रूप से संशोधित मक्का होने के वजह से भारत अमेरिकी मक्का नहीं खरीदता
अमेरिका में उगाया गया मक्का ज्यादातर आनुवंशिक रूप से बदला हुआ (जैविक रूप से संशोधित - GM) होता है, जबकि भारत में GM मक्का का उपयोग नहीं किया जाता। न तो भारत में इसका आयात होता है और न ही किसान इसे उगा सकते हैं।
- 16 Sept 2025 10:53 AM IST
उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में बादल फटने से भारी तबाही हुई, भारी बारिश से कारलीगाढ़ नदी में आई बाढ़ ,
उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में बादल फटने से भारी तबाही हुई, भारी बारिश से कारलीगाढ़ नदी में बाढ़ आ गई, जिससे भारी नुकसान होने की खबर है। बताया जा रहा है कि कई दुकानों और संपत्तियों को इससे भारी नुकसान हुआ है। जिला प्रशासन, एसडीआरएफ, एनडीआरएफ और अन्य आपातकालीन टीमें घटनास्थल पर राहत और बचाव कार्यों में जुटी हुई हैं। दो लोगों के लापता होने की खबर है और उनकी तलाश के लिए अभियान जारी है। सीएम धामी देहरादून में अतिवृष्टि से हुए जलभराव एवं भू-कटाव वाले क्षेत्रों का स्थलीय निरीक्षण करने पहुंचे।
- 16 Sept 2025 10:32 AM IST
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ग्रैंडमास्टर वैशाली रमेशबाबू को लगातार दूसरी बार फिडे महिला ग्रैंड स्विस 2025 जीतकर इतिहास रचने के लिए बधाई दी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को ग्रैंडमास्टर वैशाली रमेशबाबू को लगातार दूसरी बार फिडे महिला ग्रैंड स्विस 2025 जीतकर इतिहास रचने के लिए बधाई दी है। उन्होंने इसे 'उत्कृष्ट उपलब्धि' बताया है। पीएम मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर लिखा, उत्कृष्ट उपलब्धि। वैशाली रमेशबाबू को बधाई। उनका जुनून और समर्पण अनुकरणीय है। उनके भविष्य के प्रयासों के लिए शुभकामनाएं।
- 16 Sept 2025 10:12 AM IST
नेपाल हिंसा के दौरान कुछ खबरें झूठी चली
काठमांडो पोस्ट की रिपोर्ट के मुताबिक, देश-दुनिया में मुख्यधारा के मीडिया तक ने इन सूचनाओं पर भरोसा कर लिया कि पूर्व प्रधानमंत्री झाला नाथ खनाल की पत्नी राजलक्ष्मी चित्रकार की मौत हो गई है। बाद में कीर्तिपुर अस्पताल की निदेशक किरण नकर्मी ने पुष्टि की कि हमले में बुरी तरह जलने के कारण चित्रकार की हालत गंभीर है और वह आईसीयू में भर्ती हैं।
- 16 Sept 2025 9:49 AM IST
जेन-जी आंदोलन के दौरान नेपाल एक और संकट इंफोडेमिक यानी सूचना महामारी से भी जूझ रहा
जेन-जी आंदोलन के दौरान नेपाल एक और संकट इंफोडेमिक यानी सूचना महामारी से भी जूझ रहा था। हालात की जानकारी के लिए लोग टीवी और मोबाइल फोन की स्क्रीन से चिपके थे, पर उन्हें कतई अंदाजा नहीं था कि वे जो खबरें देख रहे हैं, उनमें कई झूठी और भ्रामक हैं।
- 16 Sept 2025 9:33 AM IST
लुटनिक का बयान ऐसे समय सामने आया है, जब खुद राष्ट्रपति ट्रंप भारत के प्रति रुख में नरमी ला रहे हैं
लुटनिक ने एक इंटरव्यू में धमकी दी कि अगर भारत अपने टैरिफ कम नहीं करता है तो उसे मुश्किल समय का सामना करना पड़ सकता है। लुटनिक का बयान ऐसे समय सामने आया है, जब खुद राष्ट्रपति ट्रंप भारत के प्रति रुख में नरमी ला रहे हैं।
- 16 Sept 2025 9:26 AM IST
अमेरिका के वाणिज्य मंत्री हॉवर्ड लुटनिक ने भारत को दी चेतावनी p
अमेरिका के वाणिज्य मंत्री हॉवर्ड लुटनिक ने चेतावनी दी है कि अगर भारत, अमेरिका में उगाए गए मक्का को खरीदने से इनकार करता है तो उसकी भी अमेरिकी बाजार में एंट्री बंद हो सकती है।
- 16 Sept 2025 9:21 AM IST
ट्रंप के के ब्रिटेन दौरे की खबरों के बीच चर्चा का विषय
अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति जिमी कार्टर ने साल 1977 में ब्रिटेन का राजकीय दौरा किया था। उस दौरान कार्टर के सम्मान में बंकिघम पैलेस में एक शिखर सम्मेलन रात्रिभोज का आयोजन किया गया, जिसमें जिमी कार्टर शामिल हुए। ऐसी अफवाह थी कि शाही परिवार से मुलाकात के समय कार्टर ने अभिवादन के दौरान ब्रिटेन की महारानी के होठों पर चुंबन कर लिया था। इसकी खूब चर्चा हुई
- 16 Sept 2025 9:06 AM IST
ट्रंप जल्द ही ब्रिटेन दौरे पर जाने वाले हैं
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप जल्द ही ब्रिटेन दौरे पर जाने वाले हैं। अब इसे राजपरिवार की मौजूदगी में घबराहट कहें या कोई और वजह
- 16 Sept 2025 8:59 AM IST
कोर्ट निर्णय के कार्यकारी हिस्से को सुनकर ही मुस्लिम पक्ष गदगद हो रहा था, बाद में खुशी कम हुई
वक्फ मामले पर अदालत के फैसले को सरसरी तौर पर कोर्टरूम में निर्णय के कार्यकारी हिस्से को सुनकर ही मुस्लिम पक्षकार राहत और अपनी जीत मान रहे थे, आदेश पढ़ा तो कुछ और निकला
Created On :   16 Sept 2025 8:03 AM IST












