Breaking News: आज की बड़ी खबरें 19 मई 2025 हिंदी न्यूज लाइव

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। देश दुनिया में आज क्या घटा खास। जानिए दिनभर की तमाम बड़ी खबरें।
Live Updates
- 19 May 2025 3:24 PM IST
उत्तर प्रदेश महिला आयोग की उपाध्यक्ष अपर्णा यादव ने कांग्रेस को लेकर दिया बयान
उत्तर प्रदेश महिला आयोग की उपाध्यक्ष अपर्णा यादव ने कहा, "मुझे तो इस बात पर भी शक हो रहा है कि कांग्रेस इस देश की पार्टी है भी या नहीं। लगातार इस प्रकार के बयान आ रहे हैं और इससे मुझे समझ नहीं आ रहा है कि कांग्रेस पार्टी भारत के पक्ष में है या पाकिस्तान के पक्ष में। युद्ध में देश को हमेशा एक साथ होना चाहिए। यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है।"
- 19 May 2025 3:06 PM IST
यूट्यूबर प्रियंका सेनापति और यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा को लेकर एसपी विनीत अग्रवाल का बयान आया सामने
यूट्यूबर प्रियंका सेनापति और यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा, जिन्हें पाकिस्तान के साथ संवेदनशील जानकारी साझा करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है, उनके बीच किसी भी संबंध पर SP विनीत अग्रवाल ने कहा, "पुलिस जांच कर रही है। हम हरियाणा और कई राज्य और केंद्रीय एजेंसियों के संपर्क में हैं।"
- 19 May 2025 2:55 PM IST
Satna News: युवक ने परिवार के सदस्य पर कट्टे से किया फायर, अपराध दर्ज
कोठी थाना अंतर्गत लोखरिया गांव में एक युवक ने अपने ही परिवार के सदस्य पर कट्टे से फायर कर सनसनी फैला दी, वहीं घटना सामने आते ही पुलिस ने अपराध दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।
- 19 May 2025 2:45 PM IST
Satna News: सगे भाइयों पर रॉड-चाकू से प्राणघातक हमला, 2 आरोपी गिरफ्तार
सिटी कोतवाली थाना अंतर्गत खूंथी गली नंबर-1 में शनिवार की रात को घर के बाहर शराबखोरी से मना करने पर 2 लोगों ने शहनवाज पुत्र गुलाम नबी कुरैशी और उसके छोटे भाई शहवाज कुरैशी पर चाकू व राड से हमला कर दिया।
- 19 May 2025 2:34 PM IST
Stana News: मझगवां थाना अंतर्गत पटना गांव में चेक डेम में डूबने से युवक की गई जान
मझगवां थाना अंतर्गत पटना गांव में 25 वर्षीय युवक की चेक डेम में डूबने से मौत हो गई, जिससे भडक़े परिजनों ने फैक्ट्री प्रबंधन को घटना के लिए जिम्मेदार ठहराते हुए एफआईआर और मुआवजे की मांग करते हुए कई घंटों तक धरना दिया।
- 19 May 2025 2:25 PM IST
Satna News: गंगा नदी में डूबा सतना का एक छात्र वाराणसी के जैन घाट पर हुआ हादसा
यूपी के वाराणसी में सतना जिले का छात्र गंगा नदी में नहाते समय डूब गया, जिस पर मर्ग कायम कर जांच की जा रही है। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक ओम प्रताप सिंह पुत्र अशोक कुमार सिंह 20 वर्ष निवासी सिजहटा थाना, रामपुर बाघेलान, बीटेक की पढ़ाई नोएडा की यूनिवर्सिटी से करने के साथ वर्तमान समय पर वाराणसी में ही शीतला मंदिर के पास रामनगर में रहता था।
- 19 May 2025 2:15 PM IST
Chhindwara News: माहुलझिर पुलिस ने दो घरों में चोरी के आरोपियों को दबोचा
माहुलझिर के सहावन में दो कार में सवार होकर आए बदमाश दो घरों में घुसे थे। बदमाशों ने दो घरों से नकदी और जेवर उड़ा ले गए थे। चोरी की सूचना मिलने पर माहुलझिर पुलिस ने वारदात के बाद भाग रहे कार सवारों को घेराबंदी कर दबोचा था।
- 19 May 2025 2:05 PM IST
Chhindwara News: दो मौतें...सडक़ हादसे में वृद्धा की मौत, जहर पीकर युवक ने दी जान
कुंडीपुरा थाना क्षेत्र के सोनाखार में शनिवार को एक तेज रफ्तार बाइक सवार ने वृद्धा को टक्कर मार दिया था। हादसे में घायल वृद्धा की इलाज के दौरान मौत हो गई। दूसरी घटना बिछुआ के गढिया की बताई जा रही है यहां एक युवक ने जहर का सेवन कर लिया था।
- 19 May 2025 1:55 PM IST
Chhindwara News: रफ्तार का कहर..साढ़े चार माह में 172 लोगों ने गंवाई जान, मृतकों में अधिकांश बाइक सवार
जिले में सडक़ हादसों में मौतों के आंकड़े तेजी से बढ़ रहे हैं। अलग-अलग थाना क्षेत्र में 1 जनवरी से 15 मई तक हुए सडक़ हादसों में 172 लोगों की मौत हो गई। मृतकों में अधिकांश बाइक सवार थे।
- 19 May 2025 1:45 PM IST
Chhindwara News: जिले के बगीचों में महक रही दूसरे प्रदेशों के आमों की किस्म
आम की बढ़ती किस्म और व्यापार का नतीजा है कि इसका रकबा जिले में हर साल बढ़ रहा है। पिछले कुछ सालों में उद्यानिकी विभाग और बाग-बगीचों में रुचि रखने वाले लोगों ने इस बंधन को तोड़ दिया है। जिले में वैसे तो लंगड़ा, दशहरी, मल्लिका, आम्रपाली, चौसा, बॉम्बे ग्रीन और नीलम जैसे दर्जनों आम की प्रजाति सालों से उपलब्ध है।
Created On :   19 May 2025 8:05 AM IST