Breaking News: आज की बड़ी खबरें 21 जुलाई 2025 हिंदी न्यूज लाइव

आज की बड़ी खबरें 21 जुलाई 2025 हिंदी न्यूज लाइव
21 जुलाई 2025 दैनिक भास्कर में आज की ताजा बड़ी खबरें, दुनिया, देश, राजनीति, खेल, मनोरंजन, व्यापार, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, जुर्म, जीवन शैली एवं राशिफल की हिंदी न्यूज़ पढ़ें

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। देश दुनिया में आज क्या घटा खास। जानिए दिनभर की तमाम बड़ी खबरें।

Live Updates

  • 21 July 2025 7:56 PM IST

    मुंबई ट्रेन विस्फोट के आरोपियों को बरी किया जाना गंभीर विषय उज्ज्वल निकम

    मुंबई ट्रेन बम विस्फोट के आरोपियों को बरी किए जाने पर वरिष्ठ वकील उज्ज्वल निकम ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि अगर मुंबई सत्र न्यायालय जिन सबूतों के आधार पर सजा सुनाता है, वे उच्च न्यायालय में टिक नहीं पाते, तो इसमें किसकी गलती है? आज आरोपियों को बरी किया जाना गंभीर है। मुझे पूरा विश्वास है कि सरकार सर्वोच्च न्यायालय में अपील दायर करेगी।

  • 21 July 2025 7:38 PM IST

    पीएम मोदी ने ढाका विमान हादसे पर जताया दुख, कहा - बांग्लादेश के साथ खड़ा है भारत

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को ढाका में हुए बांग्लादेश वायुसेना के एफ7 विमान हादसे पर दुख जताया। उन्होंने पीड़ित परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि भारत बांग्लादेश के साथ एकजुटता में खड़ा है। प्रधानमंत्री मोदी ने सोमवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, "ढाका में हुई दुखद विमान दुर्घटना में कई लोगों, खासकर युवा छात्रों की मृत्यु से हम आहत और दुखी हैं। हमारी संवेदनाएं प्रभावित परिवारों के साथ हैं और हम घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करते हैं। भारत बांग्लादेश के साथ एकजुटता में खड़ा है और हर संभव सहायता प्रदान करने को तैयार है।"

  • 21 July 2025 7:11 PM IST

    पीएम मोदी ने केरल के पूर्व सीएम वीएस अच्युतानंदन के निधन पर जताया दुख

    केरल के पूर्व मुख्यमंत्री और वरिष्ठ मार्क्सवादी नेता वीएस अच्युतानंदन का निधन हो गया। उनकी उम्र 101 साल थी और वे लंबे समय से बीमार चल रहे थे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीएस अच्युतानंदन के निधन पर दुख जताया। हिमाचल प्रदेश की मंडी सीट से लोकसभा सांसद कंगना ने संसद परिसर में मीडिया से बातचीत में सोमवार को कहा, ''हम यही कहना चाहते हैं कि सदन की गरिमा तोड़ी जा रही है। सदन चलाने में इतना खर्च होता है, हर सत्र में हुड़दंग मचाया जाता है। विपक्ष के लोग जो मांग कर रहे हैं, उसके लिए भी समय दिया गया है, लेकिन कार्यवाही होने नहीं देना चाह रहे हैं। संसद के कुछ कायदे कानून होते हैं।''

  • 21 July 2025 7:02 PM IST

    ईपीएफओ ने मई में 20.06 लाख सदस्यों को जोड़कर ऑल-टाइम हाई रिकॉर्ड बनाया

    कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (ईपीएफओ) ने इस वर्ष मई में 20.06 लाख सदस्यों का नेट एडिशन दर्ज किया, जो अप्रैल 2018 में पेरोल डेटा ट्रैकिंग शुरू होने के बाद से अब तक की सबसे अधिक वृद्धि है। यह जानकारी सोमवार को जारी एक आधिकारिक बयान में दी गई।

  • 21 July 2025 6:38 PM IST

    योगी सरकार कांवड़ यात्रा का प्रबंधन करने में नाकाम - अखिलेश यादव

    भाजपा ने कांवड़ यात्रा को लेकर समाजवादी पार्टी पर बड़ा आरोप लगाया है। भाजपा नेताओं का कहना है कि समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता कांवड़ियों का वेश धारण कर कांवड़ यात्रा को बदनाम करने के लिए अराजकता फैला रहे हैं। सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने भाजपा के आरोप पर पलटवार करते हुए कहा कि भाजपा-एनडीए सरकार ने अब तक 20 बजट पारित किए हैं।

  • 21 July 2025 6:30 PM IST

    मुंबई ट्रेन सीरियल ब्लास्ट केस वाहिद शेख ने कहा, 'हाईकोर्ट के फैसले से बेगुनाही साबित'

    मुंबई में वर्ष 2006 के सीरियल ट्रेन ब्लास्ट मामले में बॉम्बे हाईकोर्ट ने सोमवार को सभी 12 आरोपियों को बरी कर दिया। ट्रेन विस्फोट मामले में आरोपी रहे डॉ. वाहिद शेख ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने आईएएनएस से बात करते हुए कहा कि 2006 में, एटीएस ने इस मामले में 13 लोगों को गिरफ्तार किया था और मुझे भी आरोपी बनाया गया था।

  • 21 July 2025 6:24 PM IST

    'मिट्टी' में मेरा किरदार राघव बिल्कुल मेरे जैसा है इश्वाक सिंह

    एक्टर इश्वाक सिंह इन दिनों वेब सीरीज 'मिट्टी' में राघव का किरदार निभाने को लेकर चर्चाओं में हैं। उन्होंने कहा कि उन्हें असल जिंदगी और शो में अपने किरदार की कहानी के बीच कुछ समानताएं महसूस होती हैं।

  • 21 July 2025 6:18 PM IST

    केंद्र सरकार की योजनाओं के नाम पर 75 लीटर गंगाजल की कांवड़ बनी चर्चा का विषय

    गाजियाबाद के लोनी निवासी धीरूभाई ने एक अनोखी कांवड़ यात्रा शुरू की है। वह मोदी सरकार की योजनाओं से प्रभावित होकर सरकार की 75 योजनाओं के नाम 75 लीटर गंगाजल की कांवड़ लेकर चल रहे हैं। हरिद्वार से पवित्र गंगा जल लेकर अपने गंतव्य की ओर बढ़ रहे शिव भक्त कांवड़ियों की भीड़ में एक अनोखा कांवड़िया भी देखने को मिला है। जनपद मुजफ्फरनगर में बातचीत के दौरान इस कावड़िए ने अपना नाम धीरूभाई बताया।

  • 21 July 2025 6:05 PM IST

    सिनेमा के रखवाले अपने ही एक फिल्म फेस्टिवल को जीवित रखने में नाकाम हंसल मेहता

    फिल्म निर्माता हंसल मेहता ने 'मामी मुंबई फिल्म फेस्टिवल 2025' के रद्द होने पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए इसे 'एक क्रूर विडंबना' बताया कि सिनेमा के रखवाले अपने ही एक फिल्म फेस्टिवल को जीवित रखने में नाकाम रहे। निर्माता ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर लिखा, "यह कितनी अजीब विडंबना है कि भारत की आर्थिक और फिल्मी राजधानी मुंबई, जो अपनी चकाचौंध के लिए जानी जाती है, खुद अपना एक फिल्म समारोह भी कायम नहीं रख पाई। सिनेमा के तथाकथित रखवाले, जो सिर्फ चमक-दमक वाले मंचों और सुरक्षित दांवों की तलाश में रहते हैं, उन्होंने इसे कुछ जुनूनी लोगों के भरोसे छोड़ दिया, न कोई समारोह है, न कोई गुस्सा। बस एक धीमी, खामोश, गुमनामी। जिसे हमारी संस्कृति का एक मजबूत स्तंभ होना चाहिए था, वह अब बस एक फुटनोट बनकर रह गया है। प्रगति के नाम पर उपेक्षा का एक और शिकार।"

  • 21 July 2025 5:55 PM IST

    ईडी की अपील खारिज होने के बाद सीएम सिद्दारमैया ने भाजपा और जेडीएस से की माफी की मांग

    मैसूर शहरी विकास प्राधिकरण (एमयूडीए) मामले में सुप्रीम कोर्ट द्वारा कर्नाटक हाईकोर्ट के फैसले को बरकरार रखने और ईडी के नोटिस को रद्द करने के बाद, मुख्यमंत्री सिद्दारमैया ने भाजपा और जेडी(एस) से सार्वजनिक माफी की मांग की है। उन्होंने कहा कि दोनों दल जनता से माफी मांगें, क्योंकि उन्होंने इस मुद्दे पर झूठे आरोप लगाए थे। मुख्यमंत्री सिद्दारमैया ने सोमवार को कहा, "अगर राज्य में भाजपा और जेडी(एस) के नेताओं में थोड़ी भी गरिमा और आत्मसम्मान बचा है, तो उन्हें एमयूडीए मामले में मेरे और मेरे परिवार पर लगाए गए झूठे आरोपों के लिए तुरंत जनता से माफी मांगनी चाहिए।"

Created On :   21 July 2025 8:04 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story