Breaking News: आज की बड़ी खबरें 23 अक्टूबर 2025 हिंदी न्यूज लाइव

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। देश दुनिया में आज क्या घटा खास। जानिए दिनभर की तमाम बड़ी खबरें।
Live Updates
- 23 Oct 2025 9:06 AM IST
वनडे सीरीज ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर चुनी गेंदबाजी, भारत की प्लेइंग इलेवन में बदलाव नहीं
ऑस्ट्रेलिया ने भारत के खिलाफ एडिलेड में जारी वनडे सीरीज के दूसरे मुकाबले में टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया है। भारतीय टीम इस मुकाबले में बगैर किसी बदलाव के उतरी है। इस मुकाबले में टीम इंडिया की कोशिश जीत के साथ सीरीज में बराबरी करने की होगी। मेहमान टीम को पर्थ में खेले गए सीरीज के पहले मैच में डकवर्थ लुईस नियम के आधार पर 7 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था।
- 23 Oct 2025 9:05 AM IST
जम्मू-कश्मीर प्रधानमंत्री पैकेज के तहत कार्यरत कर्मचारियों को मिली 3 दिन की विशेष छुट्टी
जम्मू-कश्मीर सरकार ने दीपावली के अवसर पर प्रधानमंत्री पैकेज के तहत कार्यरत कर्मचारियों, प्रवासी कर्मचारियों और जम्मू संभाग से संबंधित उन कर्मचारियों को तीन दिन की विशेष आकस्मिक छुट्टी देने की घोषणा की है, जो इस समय कश्मीर घाटी में तैनात हैं।
- 23 Oct 2025 8:28 AM IST
तेलंगाना निजी कॉलेजों की हड़ताल 3 नवंबर से, 900 करोड़ बकाया जारी करने की मांग
तेलंगाना के निजी व्यावसायिक कॉलेजों ने राज्य सरकार से निशुल्क प्रतिपूर्ति बकाया जारी करने की मांग को लेकर 3 नवंबर से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने का फैसला किया है। तेलंगाना उच्च शिक्षा संघों के महासंघ (एफएटीएचआई) ने बुधवार को उपमुख्यमंत्री मल्लू भट्टी विक्रमार्क और मुख्य सचिव रामकृष्ण राव को हड़ताल का नोटिस भेजा। उन्होंने मांग की कि सरकार 1 नवंबर से पहले कम से कम 900 करोड़ रुपए का बकाया जारी करे, अन्यथा उन्हें 3 नवंबर से कॉलेज बंद करने के लिए मजबूर होना पड़ेगा।
- 23 Oct 2025 8:08 AM IST
राम यात्रा मोरारी बापू की 11 दिनों में 8,000 किमी की आध्यात्मिक यात्रा, 9 राम कथाएं
विश्व प्रसिद्ध आध्यात्मिक गुरु और रामायण के व्याख्याता पूज्य मोरारी बापू 25 अक्टूबर से 4 नवंबर तक दूसरी ऐतिहासिक ‘राम यात्रा’ पर निकल रहे हैं। यह 11 दिवसीय यात्रा भगवान राम के वनवास के पवित्र मार्ग का अनुसरण करते हुए चित्रकूट से शुरू होकर रामेश्वरम, कोलंबो, और अंत में अयोध्या में समाप्त होगी।
Created On :   23 Oct 2025 8:00 AM IST