Breaking News: आज की बड़ी खबरें 24 अगस्त 2025 हिंदी न्यूज लाइव

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। देश दुनिया में आज क्या घटा खास। जानिए दिनभर की तमाम बड़ी खबरें।
Live Updates
- 24 Aug 2025 8:20 AM IST
अनिल अंबानी के आवास पर सीबीआई की तलाशी को लेकर कंपनी के प्रवक्ता का आया बयान
एडीएजी के प्रमुख और उद्योगपति अनिल अंबानी के आवास पर सीबीआई द्वारा की गई तलाशी को लेकर उनके प्रवक्ता की ओर से एक बयान जारी किया गया है। बयान के अनुसार, सीबीआई की तलाशी शुक्रवार दोपहर समाप्त हुई। बयान में कहा गया है कि स्टेट बैंक ऑफ इंडिया द्वारा दर्ज की गई शिकायत एक दस साल पुराना मामला है। उस समय अनिल अंबानी केवल नॉन-एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर (गैर-कार्यकारी निदेशक) की भूमिका में थे और कंपनी के दैनिक संचालन से उनका कोई लेना-देना नहीं था।
- 24 Aug 2025 8:04 AM IST
अमेठी में डबल मर्डर का सनसनीखेज मामला सुलझा, महिला और पति गिरफ्तार
उत्तर प्रदेश के अमेठी जिले में 21 अगस्त को डबल मर्डर के मामले में पुलिस ने कामयाबी हासिल की है। मुसाफिरखाना थाना क्षेत्र के रुदौली गांव में एक मामूली विवाद ने इतना भयानक रूप ले लिया कि महिला और उसके बेटे की बेरहमी से हत्या कर दी गई। अब पुलिस ने इस सनसनीखेज मामले में मुख्य आरोपी और उसकी पत्नी को गिरफ्तार कर लिया है। जबकि, दो नाबालिगों को भी हिरासत में लिया गया है।
- 24 Aug 2025 8:03 AM IST
इंडियन एमेच्योर बॉक्सिंग फेडरेशन देशभर में शुरू करेगी बॉक्सिंग लीग
इंडियन एमेच्योर बॉक्सिंग फेडरेशन अगले एक साल के भीतर देश के सभी राज्यों में बॉक्सिंग लीग शुरू कराने जा रही है, जिसके बाद राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता का आयोजन होगा। दिल्ली में फाइट नाइट फिस्टा के उद्घाटन के मौके पर भाजपा नेता अरुण सिंह ने कहा कि देश को ओलंपिक में अपने बेहतरीन खिलाड़ी भेजने हैं और इसके लिए इंडियन ऐमच्योर बॉक्सिंग फेडरेशन का यह मंच बॉक्सिंग प्रतिभाओं को निखारने का अच्छा मौका है।
Created On :   24 Aug 2025 8:00 AM IST