Breaking News: आज की बड़ी खबरें 24 अक्टूबर 2025 हिंदी न्यूज लाइव

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। देश दुनिया में आज क्या घटा खास। जानिए दिनभर की तमाम बड़ी खबरें।
Live Updates
- 24 Oct 2025 10:16 AM IST
प्रधानमंत्री मोदी का हमारे बीच आना खुशी की बात- जीतनराम मांझी
हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा के प्रमुख और केंद्रीय मंत्री जीतनराम मांझी ने शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बिहार आगमन पर खुशी जाहिर की। उन्होंने समाचार एजेंसी आईएएनएस से बातचीत में कहा कि प्रधानमंत्री मोदी का हमारे बीच में आना किसी शुभ संकेत से कम नहीं है। वे बिहार में चुनावी तैयारियों के बीच आ रहे हैं। इस दौरान वे प्रदेश की जनता से संवाद स्थापित करेंगे। प्रदेश के लोगों को प्रधानमंत्री मोदी के इस कदम का स्वागत करना चाहिए।
- 24 Oct 2025 9:56 AM IST
अमिताभ बच्चन ने जयपुर पिंक पैंथर्स टीम की स्पोर्ट्समैनशिप को किया सलाम, दिवंगत मैनेजर को दिया सम्मान
बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन ने अपने बेटे और बॉलीवुड अभिनेता अभिषेक बच्चन की कबड्डी टीम जयपुर पिंक पैंथर्स की स्पोर्ट्समैन स्पिरिट को सलाम किया है और टीम के युवा सहायक प्रबंधक, वेदांत देवाडिगा को भी श्रद्धांजलि दी है। एक्टर ने इंस्टाग्राम पर टीम का हौसला बढ़ाते हुए पोस्ट किया है।
- 24 Oct 2025 9:20 AM IST
जम्मू-कश्मीर राज्यसभा चुनाव कांग्रेस ने नेशनल कॉन्फ्रेंस को समर्थन देने का ऐलान किया
जम्मू-कश्मीर के सभी कांग्रेस विधायक राज्यसभा चुनाव में नेशनल कॉन्फ्रेंस (एनसी) उम्मीदवारों का समर्थन करेंगे। राज्यसभा चुनाव के लिए शुक्रवार को मतदान होना है। जम्मू-कश्मीर प्रदेश कांग्रेस कमेटी (जेकेपीसीसी) की गुरुवार देर शाम श्रीनगर में हुई बैठक के बाद यह फैसला लिया गया।
- 24 Oct 2025 8:59 AM IST
आंध्र प्रदेश के कुरनूल में चलती बस में लगी आग, कई यात्रियों की मौत, मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू ने जताया शोक
आंध्र प्रदेश के कुरनूल जिले में एक बस में आग लगने से कई लोगों की मौत हो गई है। यह हादसा कल्लूर मंडल में चिन्नाटेकुर के पास हैदराबाद-बेंगलुरू हाईवे पर हुआ। यह बस बेंगलुरु से हैदराबाद जा रही थी, तभी अचानक आग की लपटें उठने लगीं। कुछ देर में ही पूरी बस जलकर राख हो गई।
- 24 Oct 2025 8:45 AM IST
एच-1बी वीजा बदलाव के बीच व्हाइट हाउस ने फिर दोहराया 'अमेरिका फर्स्ट' का रुख
व्हाइट हाउस ने दोबारा यह स्पष्ट किया है कि राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की एच-1बी वीज़ा सुधार नीति का मुख्य उद्देश्य अमेरिकी नागरिकों को रोजगार में प्राथमिकता देना है। साथ ही, सरकार ने यह भी कहा है कि वह इस नीति के खिलाफ दायर मुकदमों का अदालत में पूरा विरोध करेगी।
- 24 Oct 2025 8:28 AM IST
बिहार चुनाव में तीर भी निशाने पर लगेगा और कमल भी खिलेगा- एसपी सिंह बघेल
बिहार चुनाव के मद्देजनर विपक्षी महागठबंधन ने मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री चेहरे की घोषणा कर दी है। केंद्रीय राज्य मंत्री एस.पी. सिंह बघेल ने गुरुवार को विपक्ष पर निशाना साधा और एनडीए के जीत का दावा किया।
- 24 Oct 2025 8:08 AM IST
तेलंगाना मंत्री सुरेखा ने बेटी के गुस्से के लिए सीएम से माफी मांगी
तेलंगाना सरकार की मंत्री कोंडा सुरेखा ने अपनी बेटी के हालिया बयान के लिए मुख्यमंत्री ए. रेवंत रेड्डी से माफी मांगी है। गुरुवार को कैबिनेट बैठक के बाद सुरेखा ने मीडियाकर्मियों को बताया कि गलतफहमी के कारण कुछ झगड़े हुए थे। उन्होंने कहा, "किसी भी परिवार की तरह, पार्टी में भी गलतफहमी के कारण कुछ झगड़े हुए। हमें परिवार की तरह ही मिलकर काम करना होगा।"
Created On :   24 Oct 2025 8:00 AM IST












