Breaking News: आज की बड़ी खबरें 25 अक्टूबर 2025 हिंदी न्यूज लाइव

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। देश दुनिया में आज क्या घटा खास। जानिए दिनभर की तमाम बड़ी खबरें।
Live Updates
- 25 Oct 2025 10:46 AM IST
गाजियाबाद तुलसी निकेतन में भीषण आग, महिला और 6 वर्षीय बच्ची अचेत अवस्था में मिलीं, जीटीबी अस्पताल में भर्ती
बीती देर रात गाजियाबाद के टीलामोड़ थाना क्षेत्र स्थित तुलसी निकेतन में एक फ्लैट में भीषण आग लगने से हड़कंप मच गया। घटना की सूचना रात करीब 2:25 बजे वैशाली कंट्रोल रूम के माध्यम से पुलिस को मिली। सूचना मिलते ही तुलसी निकेतन चौकी प्रभारी फायर टेंडर टीम के साथ मौके पर पहुंचे। घटनास्थल पर पहुंचने पर पाया गया कि फ्लैट नंबर 61 ए, तुलसी निकेतन के बाहर से ताला बंद था जबकि अंदर से घना धुआं और आग की लपटें निकल रही थीं। आसपास के लोग मौके पर जुट चुके थे, लेकिन किसी को अंदर रहने वाले लोगों के बारे में जानकारी नहीं थी।
- 25 Oct 2025 10:27 AM IST
उज्जैन भस्म आरती में निराकार से साकार हुए महाकाल, भक्तों ने किए त्रिनेत्र स्वरूप के दर्शन
कार्तिक मास के पावन अवसर पर शनिवार को मध्य प्रदेश के उज्जैन स्थित श्री महाकालेश्वर मंदिर में प्रात 4 बजे भस्म आरती में भक्तों को भगवान महाकाल के दिव्य दर्शन प्राप्त हुए। मंदिर के कपाट खुलते ही पुजारियों ने गर्भगृह में विराजमान भगवान महाकाल का पंचामृत (दूध, दही, घी, शक्कर और फलों के रस) से अभिषेक कर पूजन-अर्चन किया। इसके बाद बाबा महाकाल को भस्म अर्पित की गई। शनिवार के विशेष अवसर पर बाबा महाकाल को भांग, चंदन, ड्रायफ्रूट्स और सुगंधित पुष्पों से अलंकृत किया गया। उनके मस्तक पर त्रिनेत्र स्वरूप बेलपत्र धारण कराया गया, जिसने उनके स्वरूप को और अलौकिक बना दिया। श्रृंगार के बाद हर किसी की नजर बाबा पर ही बनी रही।
- 25 Oct 2025 10:18 AM IST
भारतीय टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने ट्रेविस हेड को आउट किया
भारतीय टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने ट्रेविस हेड को आउट कर भारत को पहली सफलता दिलाई है। हेड और मार्श के बीच पहले विकेट के लिए 61 रनों की साझेदारी हुई। हेड 25 गेंदों पर छह चौकों की मदद से 29 रन बनाकर आउट हुए।
- 25 Oct 2025 10:06 AM IST
ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 70 के पार
भारत के खिलाफ तीसरे वनडे मैच में ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 70 रन के पार पहुंच गया है। भारत को अब तक एक सफलता मिली है और सिराज ने हेड को पवेलियन भेजा है। फिलहाल क्रीज पर मार्श के साथ शॉर्ट मौजूद हैं।
- 25 Oct 2025 9:42 AM IST
भारत के खिलाफ तीसरे वनडे मैच में ऑस्ट्रेलिया ने 50 रन पूरे किए
भारत के खिलाफ तीसरे वनडे मैच में ऑस्ट्रेलिया ने 50 रन पूरे कर लिए हैं। इसी के साथ हेड और मार्श के बीच पहले विकेट के लिए अर्धशतकीय साझेदारी पूरी हो गई है। भारत को अब विकेट की तलाश है।
- 25 Oct 2025 9:21 AM IST
मथुरा में स्पा सेंटर की आड़ में चल रही थी अनैतिक गतिविधियां , पुलिस के छापे में मिली पांच युवतियां और 6 लड़के, सभी गिरफ्तार
मथुरा के प्रमुख बाजार विकास मार्केट में चल रहे एक स्पा सेंटर में चल रही थी अनैतिक गतिविधियां, सूचना मिलने पर पुलिस ने देर रात मारा छापा, आपत्तिजनक स्थिति में पकड़े गए पांच युवतियां और 6 लड़के गिरफ्तार
- 25 Oct 2025 9:03 AM IST
आज भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच जारी तीन मैचों की वनडे सीरीज का आखिरी मुकाबला सिडनी में खेला जा रहा है
ऑस्ट्रेलिया के कप्तान मिचेल मार्श ने भारत के खिलाफ तीसरे वनडे मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया है। आज भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच जारी तीन मैचों की वनडे सीरीज का आखिरी मुकाबला सिडनी में खेला जा रहा है
- 25 Oct 2025 8:54 AM IST
पाकिस्तान एफएटीएफ की रिपोर्ट में ग्रे लिस्ट से बाहर
वैश्विक आतंक वित्तपोषण पर नजर रखने वाली संस्था ‘फाइनेंशियल एक्शन टास्क फोर्स’ (एफएटीएफ) ने कहा है कि पाकिस्तान को यह समझना चाहिए कि अक्टूबर 2022 में उसे ‘ग्रे लिस्ट’ से बाहर किए जाने का मतलब ये नहीं है कि अब उस पर आतंकवाद की फंडिंग या मनी लॉन्ड्रिंग को लेकर निगरानी नहीं होगी।
- 25 Oct 2025 8:35 AM IST
बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में टिकट बंटवारे में पिछड़े मुसलमान
बिहार विधानसभा चुनाव में हैरान करने वाला मंजर सामने आया है। यहां मुसलमानों को ना तो सत्ताधारी खेमे- एनडीए ने पूछा, न विपक्षी खेमे ने, मुस्लिम समुदाय के लोग पद और टिकट दोनों मामलों में राजनीतिक रूप से हाशिये पर है। अबकी चुनाव में इन्हें सिर्फ 35 टिकट मिले हैं। पांच साल पहले 53 उम्मीदवारों ने किस्मत आजमाई थी।
- 25 Oct 2025 8:27 AM IST
एफएटीएफ ने अपनी नई समीक्षा रिपोर्ट में हटाए कई देशों के नाम
एफएटीएफ ने अपनी नई समीक्षा रिपोर्ट में बुर्किना फासो, मोजाम्बिक, नाइजीरिया और दक्षिण अफ्रीका को प्रगति के आधार पर ग्रेलिस्ट से हटा दिया है। वहीं, बोलीविया, हैती, लेबनान, ब्रिटिश वर्जिन आइलैंड्स (यूके) और यमन ने अपनी रिपोर्ट पेश करने को टाल दिया है।
Created On :   25 Oct 2025 7:57 AM IST










