Breaking News: आज की बड़ी खबरें 27 मई 2025 हिंदी न्यूज लाइव

आज की बड़ी खबरें 27 मई 2025 हिंदी न्यूज लाइव
  • 27 मई 2025 दैनिक भास्कर में आज की ताजा बड़ी खबरें, दुनिया, देश, राजनीति, खेल, मनोरंजन, व्यापार, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, जुर्म, जीवन शैली एवं राशिफल की हिंदी न्यूज़ पढ़ें

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। देश दुनिया में आज क्या घटा खास। जानिए दिनभर की तमाम बड़ी खबरें।

Live Updates

  • 28 May 2025 1:29 AM IST

    गुजरात अवैध गर्भपात रैकेट का भंडाफोड़, एक गिरफ्तार

    अहमदाबाद ग्रामीण विशेष अभियान समूह (एसओजी) ने बावला तालुका स्वास्थ्य विभाग के साथ मिलकर गुजरात के बावला शहर में एक गेस्ट हाउस में चल रहे अवैध गर्भपात रैकेट का पर्दाफाश किया। यह छापेमारी एसओजी कर्मियों को नियमित गश्त के दौरान मिली गुप्त सूचना के आधार पर की गई। सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए अधिकारियों ने पनामा गेस्ट हाउस के कमरा नंबर 105 पर छापा मारा, जहां कथित तौर पर बिना लाइसेंस के चिकित्सा प्रक्रियाएं की जा रही थीं।

  • 28 May 2025 12:24 AM IST

    आरसीबी की ऐतिहासिक जीत, लखनऊ को 6 विकेट से हराया

    आईपीएल 2025 के आखिरी लीग मैच में रॉयल्स चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) को 6 विकेट से करारी शिकस्त दी। इसी के साथ बेंगलुरु ने क्वालिफायर-1 में अपनी जगह पक्की की। इस जीत के साथ ही आरसीबी ने मौजूदा सीजन की पॉइंट्स टेबल में 19 अंकों के साथ दूसरा स्थान हासिल किया है। अब टीम पंजाब किंग्स के साथ 29 मई को क्वालिफयर-1 खेलेगी।

  • 27 May 2025 11:41 PM IST

    पीएम मोदी ने पद्म पुरस्कार विजेताओं की जीवन यात्रा को बताया ‘बेहद प्रेरणादायक’

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को राष्ट्रपति भवन में ‘नागरिक अलंकरण समारोह-द्वितीय’ में भाग लिया, जिसमें 69 व्यक्तियों को पद्म पुरस्कार प्रदान किए गए। प्रधानमंत्री ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर लिखा, "नागरिक अलंकरण समारोह-2 में शामिल हुआ, जहां पद्म पुरस्कार प्रदान किए गए। पद्म पुरस्कार विजेताओं ने हमारे समाज में उल्लेखनीय योगदान दिया है। पद्म पुरस्कार प्राप्त करने वालों की जीवन यात्रा बेहद प्रेरक है।"

  • 27 May 2025 11:23 PM IST

    आरसीबी को 4 ओवर में जीत के लिए 39 रन की जरुरत

    आईपीएल 2025 के आखिरी लीग मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स ने रॉयल्स चैलेंजर्स बेंगलुरु को 228 रन का टारगेट दिया है। जवाब में बेंगलुरु ने 16 ओवर में चार विकेट पर 189 रन बना लिए हैं। मयंक अग्रवाल और जितेश शर्मा क्रीज पर हैं।

  • 27 May 2025 11:20 PM IST

    दिल्ली विधानसभा समितियों की ताकत पर उठा सवाल

    आम आदमी पार्टी की वरिष्ठ नेता और दिल्ली विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष आतिशी ने पब्लिक अकाउंट्स कमेटी (पीएसी) के अधिकारों को लेकर विधानसभा में जारी विवाद पर विधानसभा अध्यक्ष और भाजपा सरकार पर जुबानी हमला किया। उन्होंने इसे विधायी पारदर्शिता और संवैधानिक मर्यादा के लिए गंभीर खतरा करार देते हुए मामले को तत्काल लॉ डिपार्टमेंट के पास भेजे जाने की मांग की है।

  • 27 May 2025 10:47 PM IST

    भाजपा का रवैया पूर्वांचल विरोधी, 14 जिलाध्यक्षों में एक भी पूर्वांचल से नहीं ऋतुराज झा

    दिल्ली में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के 14 जिलाध्यक्षों की सूची में पूर्वांचल के एक भी व्यक्ति को शामिल नहीं किए जाने पर आम आदमी पार्टी (आप) ने कड़ी आपत्ति जताई। पार्टी के नेता ऋतुराज झा और आप के पूर्वांचल मोर्चा के दिल्ली अध्यक्ष अखिलेश पति त्रिपाठी ने भाजपा पर पूर्वांचल विरोधी रवैया अपनाने का आरोप लगाया है।

  • 27 May 2025 10:18 PM IST

    हिमाचल प्रदेश के मुख्य अभियंता की मौत मामले में सीबीआई ने दर्ज की एफआईआर

    हिमाचल प्रदेश पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड (एचपीपीसीएल) के मुख्य अभियंता की मौत के मामले में सीबीआई ने एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मृतक के परिवार ने उनके सीनियर्स पर उत्पीड़न और आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप लगाया है।

  • 27 May 2025 10:09 PM IST

    अमेरिका में अंतर्राष्ट्रीय छात्रों के लिए माहौल काफी चिंताजनक विदेश नीति विशेषज्ञ

    अमेरिका की बड़े पैमाने पर निर्वासन कार्रवाई को लेकर बढ़ती चिंताओं और भारतीय तथा अन्य विदेशी छात्रों को ताजा चेतावनी के बीच कि कक्षाएं छोड़ने या अपने पाठ्यक्रम को छोड़ने से उनका वीजा स्टेटस खोने का खतरा हो सकता है, विदेश नीति विशेषज्ञ रोबिंदर सचदेव ने अमेरिका में मौजूद भारतीय छात्रों के लिए चिंता व्यक्त की।

  • 27 May 2025 9:42 PM IST

    LSG ने RCB को 228 रनों का टारगेट दिया

    लखनऊ सुपर जाइंट्स ने पहले इनिंग में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु को 228 रनों का टारगेट दिया है। 

  • 27 May 2025 8:49 PM IST

    बिहार में जनता ने बदलाव का मन पूरी तरह से बना लिया है - प्रशांत किशोर

    आगामी बिहार चुनाव पर जन सुराज पार्टी के संस्थापक प्रशांत किशोर ने कहा, "बिहार में जनता ने बदलाव का मन पूरी तरह से बना लिया है, चाहे आप किसी वर्ग, जाति, किसी दल के समर्थक हो, हर व्यक्ति बिहार में बदलाव चाहता है, बच्चों के लिए शिक्षा और रोजगार चाहता है। बिहार में भ्रष्टाचार को खत्म करना चाहता है.."

Created On :   27 May 2025 8:00 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story